मेरठ के मवाना में भीषण आग, 3 व्यक्ति जिंदा जले

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 22 नवंबर 2021 (19:53 IST)
मेरठ। मवाना तहसील क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट सोमवार को पेट्रोलियम उत्पादों की एक दुकान में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में आसपास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

श्रवण तेल की दुकान में आग के समय मालिक और कर्मचारी मौजूद थे। आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए पास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत रही की आग वाली दुकान से सटे एक कोचिंग सेंटर में 70-80 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन घटना के समय कोचिंग सेंटर में कम छात्र ही मौजूद थे, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यदि विद्यार्थी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत मेरठ के डीएम के बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य करते हुए तेल दुकान के कुछ कर्मचारियों को जीवित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दुकान मालिक के बेटे राजा और दो कर्मचारी आग में जिंदा जल गए। 
मेरठ डीएम ने आग की इस घटना पर जांच बैठा दी है। घने बाजार में पेट्रोलियम उत्पाद कैसे बेचा जा रहा था। वहीं तेल में आग लगने के कारण उसे बुझाने में दिक्कत आ रही थी।  मृतक परिवारों को जैसे ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गए। इन परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आनन-फानन में तीनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। हालांकि अभी एक आग में झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर है। हल्के-फुल्के झुलसे पीड़ितों का मवाना में इलाज चल रहा है और गंभीर झुलसे शख्स को मेरठ रेफर कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात नगर निकाय चुनावों में भाजपा की बंपर जीत, 68 में 60 पर कब्जा, क्या बोले PM मोदी

पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, 4 लोग हिरासत में लिए गए

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

CEC राजीव कुमार हुए सेवानिवृत्त, LS और JK विधानसभा समेत अनेक चुनाव कराए संपूर्ण

अगला लेख