चुनावी राज्य UP में Corona के 4000 से ज्यादा मामले आए, 1 मरीज की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (22:52 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,228 नए मामले आए हैं, जबकि कोविड-19 ग्रस्त एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,228 नए कोरोना संक्रमित मिले और इसी अवधि में महराजगंज जिले में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,918 हो गई है।
 
सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर में : बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 721 नए मामले गौतमबुद्धनगर में आए। इनके अलावा गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224,आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि राज्य के अन्य जिलों में नये मरीजों की संख्या 100 से कम रही।
ALSO READ: सख्त कदम, Corona गाइडलाइंस नहीं मानने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 119 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 16,88,224 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में इस समय 12,327 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 11,959 मरीज गृह पृथकवास में हैं।
 
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में गुरुवार को दो लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जिनमें एक लाख 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच आरटी पीसीआर पद्धति से की गई।
ALSO READ: Corona Effect: पुरी का जगन्नाथ मंदिर 31 जनवरी तक बंद, ओडिशा 2700 से ज्यादा केस
प्रसाद ने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है और प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड रोधी टीके की 13,05,03,000 खुराक बतौर पहली खुराक दी गयी है जो इस आयुवर्ग की आबादी का 88.52 प्रतिशत है।
 
उन्होंने बताया कि दूसरी खुराक के रूप में 7,68,83,945 खुराक दी गई हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 52.15 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 खुराक दी जा चुकी है।
 
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के कुल 12,16,167 किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 8.68 प्रतिशत है। प्रदेश में छह जनवरी को एक दिन में कुल 17,20,551 खुराक दी गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख