नितिन अग्रवाल का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, बोले- वह नहीं चाहती थी कि बाबा साहब पहुंचें सदन

अवनीश कुमार
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (19:16 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भाजपा पार्टी कार्यालय अकबरपुर में मनाई गई। इस दौरान समरसता संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे और उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को समरसता संगोष्ठी कार्यक्रम के मंच से बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच रखा और इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहब अंबेडकर सदन में पहुंचें।
 
अंबेडकर सदन न पहुंचें, कांग्रेस करती रही यही प्रयास : अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदन में न पहुंचने पाएं, इसके लिए कांग्रेस प्रयास करती रही और उसने हर बार यही प्रयास किया है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदन तक न पहुंचें।
 
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब पहली बार लोकसभा का चुनाव देश में लड़े थे तो उनको हरवाने का काम भी कांग्रेस पार्टी ने ही किया था और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को देश में पहली बार लोकसभा में जिताने का काम भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था।
 
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दलितों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किए गए हैं। 4-4 बार प्रदेश की सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार और पार्टियां अंबेडकरवादी लोगों का इस्तेमाल करते रहे लेकिन उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं सोचा और न ही उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाया गया।

 
सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए : अग्रवाल ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभालते ही अपनी पहली मीटिंग में ही कच्ची शराब को लेकर कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कई बार देखने को मिला कि कच्ची शराब से कई लोगों की मौत भी हो गई है लेकिन मैंने अपने विभागीय अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दे दिए हैं कि इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जाए, जो नकली शराब के कारोबार में लिप्त हैं और उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
 
बयान का किया खंडन : अग्रवाल से कच्ची शराब को लेकर कुछ समय पहले दिए गए विवादित बयान को लेकर जब पूछा गया कि आपने कहा था कि 'कच्ची शराब बनाओ, पुलिस तुम्हारे घर में नहीं उसे घुसेगी'। इस बयान को लेकर उन्होंने साफतौर से मीडिया के सामने कह दिया कि मैंने ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है। 'न तो मैंने कच्ची शराब पर कोई ऐसा बयान दिया है और न मैं कभी ऐसा कह सकता हूं'। मैं तो खुद यह चाहता हूं कि जहां पर भी कोई ऐसा कृत्य कर रहा हो, वहां पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख