पीएम मोदी आज कानपुर को देंगे मेट्रो की सौगात, मेट्रो की सुविधा वाला यूपी का 5वां शहर...

PM Modi
Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (08:51 IST)
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर को मेट्रो रेल सेवा की सौगात देंगे। इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बाद कानपुर, मेट्रो सेवा से लैस होने वाला प्रदेश का पांचवां शहर हो जायेगा।
 
अपने एक दिवसीय कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी, दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर स्थित चकेरी हवाईअड्डा पहुंचेंगे।
 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वह दिन में 11 बजे हेलीकॉप्टर से आईआईटी कानपुर पहुंच कर संस्थान के 54वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। दीक्षांत समारोह में मोदी, बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधि से सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
 
Koo App
दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के औपचारिक उद्घाटन से पहले मोदी अगले दस मिनट तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कामों से जुड़ी एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन का दावा है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, देश में सबसे कम समय में बन कर तैयार हुई है।
 
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद 12:35 आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी कर मेट्रो रेल के काम का निरीक्षण करते हुये 12:45 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह 12:55 बजे सीएसए विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंच कर हेलीकॉप्टर द्वारा 1:20 बजे निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वह दिन में 1:30 बजे से 2:45 बजे तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह ‘बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना’ को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख