पीएम मोदी आज कानपुर को देंगे मेट्रो की सौगात, मेट्रो की सुविधा वाला यूपी का 5वां शहर...

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (08:51 IST)
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर को मेट्रो रेल सेवा की सौगात देंगे। इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बाद कानपुर, मेट्रो सेवा से लैस होने वाला प्रदेश का पांचवां शहर हो जायेगा।
 
अपने एक दिवसीय कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी, दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर स्थित चकेरी हवाईअड्डा पहुंचेंगे।
 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वह दिन में 11 बजे हेलीकॉप्टर से आईआईटी कानपुर पहुंच कर संस्थान के 54वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। दीक्षांत समारोह में मोदी, बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधि से सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
 
Koo App
दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के औपचारिक उद्घाटन से पहले मोदी अगले दस मिनट तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कामों से जुड़ी एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन का दावा है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, देश में सबसे कम समय में बन कर तैयार हुई है।
 
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद 12:35 आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी कर मेट्रो रेल के काम का निरीक्षण करते हुये 12:45 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह 12:55 बजे सीएसए विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंच कर हेलीकॉप्टर द्वारा 1:20 बजे निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वह दिन में 1:30 बजे से 2:45 बजे तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह ‘बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना’ को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अगला लेख