कानपुर देहात में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मियों से मांगा किराया, पुलिस वालों ने जड़ दिया थप्पड़

अवनीश कुमार
मंगलवार, 28 जून 2022 (21:39 IST)
कानपुर देहात। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ गरीबों के हक छीनने वाले पर कठोर कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश समय-समय पर मीडिया के माध्यम से देते रहते हैं लेकिन वहीं कानपुर देहात में योगी की पुलिस खुद ही गरीबों के हक पर डाका डालती हुई नजर आ रही है।
 
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और वीडियो में एक गरीब रिक्शा चालक अपना दर्द बयां करते हुए कह रहा है कि 'साहब हमने किराया मांगा तो पुलिस वालों ने थप्पड़ दे दिया और थाने से भगा दिया।' वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से पूरे मामले की जांच करने के दिशा-निर्देश कानपुर देहात पुलिस को दिए हैं। आपको बता दें कि webduniya.Com वायरल हो रहा है वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
 
पैसे मांगे तो मारे थप्पड़ : कानपुर देहात में वायरल हो रहा वीडियो रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में ई-रिक्शा चालक कहते हुए नजर आ रहा है कि 2 पुलिस वालों ने पहले रिक्शा रोका और अस्पताल तक कुछ लोगों को ले गए और फिर वापस थाने लेकर चले आए। लेकिन जब उसने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने उसे हड़काना शुरू कर दिया और फिर उसे तमाचे मारकर भगा दिया।
 
वायरल वीडियो में ई-रिक्शा चालक खुद ही साफतौर पर बता रहा है कि पुलिसकर्मी थाना रसूलाबाद में तैनात हैं और वह रसूलाबाद थाने से ही कुछ लोगों को लेकर अस्पताल तक गया था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात पुलिस की जमकर किरकिरी भी हो रही है और आम जनमानस गरीब की ई-रिक्शा चालक के हक पर डाका डालने वाल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।
 
दिया गया जांच के आदेश : सोशल मीडिया पर ई-रिक्शा चालक का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से कानपुर देहात पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख