बारातियों से भरी बस की रोडवेज बस से हुई भिड़ंत, चालक की मौत, 18 घायल

अवनीश कुमार
बुधवार, 4 मई 2022 (09:33 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर आउटर के थाना बिल्हौर के अंतर्गत जीटी रोड पर बुधवार सुबह बारातियों को लेकर लौट रही एक निजी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। इसमें निजी बस चालक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तत्काल घायलों को सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबारामऊ क्षेत्र के रहने वाले राहुल राठौर की बारात कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव गई थी। बारात कार्यक्रम के बाद बुधवार को बाराती बस से वापस घर लौट रहे थे। जीटी रोड पर सरैया दस्तम गांव के पास उनकी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई।
 
हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना कर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा, वहीं स्टेयरिंग में फंसे निजी बस के चालक कन्नौज के छिबारामऊ क्षेत्र के बाहबलपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेश सविता को किसी तरह निकालकर सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया और वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
 
हादसे में घायल लोगों के नाम इस प्रकार हैं- अजय पुत्र पुरुषोत्तम मलगवा ठठिया, कन्नौज, उमादेवी पत्नी अभिमन्यु सिंह कुदौरा, बिल्हौर, विनोद कुमार पुत्र कन्हैयालाल अलियापुर, मैथा रूरा, कानपुर देहात, रामअवतार पुत्र बालकराम द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र, सुलेखादेवी पत्नी राजेश कुमार निवासी खैमरा मुगल गंज लखीमपुर खीरी, करन पुत्र विश्राम सिंह द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, विजय पुत्र हरिश्चंद्र द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज,  इंटू पुत्र परशुराम मलगवा, ठठिया कन्नौज, अनुज राठौर पुत्र संजीव कुमार फर्रुखाबाद, कुलदीप पुत्र अमर सिंह अनंतपुर इंदरगढ़ कन्नौज, लक्ष्मी पत्नी सुरेश कुमारी गंगागंज, चकेरी, कानपुर, रामकेश पुत्र बाबूराम लखना, इंदरगढ़, कन्नौज, बृजमोहन पुत्र मेघनाथ द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, रोहित कुमार पुत्र रामनिवास द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज और शिव कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद शीतल गंज, बांगरमऊ, उन्नाव व 2 अज्ञात।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख