बस में लगा रहे थे धक्का, ट्रक से कुचलकर 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर, सीएम योगी ने जताया शोक

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:50 IST)
बस्ती (उप्र)। बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक रोडवेज बस को धक्का लगाते वक्त एक ट्रक की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही प्रयाग डिपो की एक बस जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रुकी थी। यात्रियों के जलपान करने के बाद जब बस को चालू करने की कोशिश की गई तो वह चालू नहीं हो सकी।

उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने नीचे उतरकर बस में धक्का लगाने का प्रयास किया। इसी बीच बगल से गुजर रहे एक ट्रक ने उनमें से नौ यात्रियों को रौंद डाला। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फैजाबाद के अस्पताल में रेफर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त इंद्रदेव वर्मा, अवधेश कुमार पाण्डेय, विवेकानन्द तिवारी, अमित कुमार लोधी, रमेश यादव तथा प्रदीप के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों तथा घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों का समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अगला लेख