करोड़ों का सोना बरामद करते हुए 4 बदमाश गिरफ्तार, सर्राफ के यहां हुई डकैती का हुआ खुलासा

Robbery at a goldsmith s shop in Sultanpur revealed
हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (00:11 IST)
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर (Sultanpur) डकैती मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1-1 लाख के इनामी 4 को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से शत-प्रतिशत सोने की बरामदगी का दावा किया गया है। बीती 28 अगस्त को कोतवाली नगर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सर्राफ की दुकान ने 2 करोड़ से अधिक सोने की डकैती दिनदहाड़े हुई थी। पुलिस के लिए इस डकैती को खोलना और करोड़ों का माल बरामद करना बड़ी चुनौती थी।
 
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर डकैती डालने आए बदमाशों की पहचान करते हुए एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी। सर्राफ के यहां सोने की लूट वारदात का मास्टरमाइंड विपिन वारदात के 2 दिन बाद किसी अन्य मामले में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा तो सुल्तानपुर पुलिस ने विपिन को कोर्ट से 5 दिन की रिमांड पर लेकर उसके अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
ठठेरी बाजार में ज्वेलर्स भरतजी सोनी की शॉप है। 28 अगस्त को दिनदहाड़े 5 बदमाश दुकान के अंदर आकर वहां मौजूद सभी लोगों को गन पॉइंट पर लेकर 2 करोड़ से अधिक का सोना लेकर फरार हो जाते हैं। बदमाशों का लूटपाट करते हुए लाइव वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एसटीएफ समेत 7 टीमें डकैती खोलने के लिए लगाई गईं।
 
वारदात के मास्टरमाइंड अमेठी के बदमाश विपिन सिंह ने अगले दिन अन्य किसी मामले में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, वहीं कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने 2 सितंबर को एक एनकाउंटर के दौरान पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 किलो चांदी व 38 हजार रुपए बरामद हुए थे। 5 सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास 1 लाख के इनामी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया और उसके पास से चांदी और पिस्टल बरामद की थी।
 
करोड़ों की लूट के मास्टरमाइंड विपिन को रिमांड पर लेकर जब पुलिस महकमे ने पूछताछ की तो उसने 1-1 लाख के 4 इनामी साथियों के नाम का खुलासा किया। जिसके बाद सुल्तानपुर एसओजी टीम व कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से योजना बनाकर 4 बदमाशों को कोतवाली नगर के दूबेपुर से गिरफ्तार करते हुए 2 करोड़ों का सोना बरामद किया है। 
 
रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर देने वाले विपिन की निशानदेही पर विवेक सिंह, अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह और विनय शुक्ल को गिरफ्तार करते हुए सवा 2 किलो सोना बरामद किया गया है।
 
आरोपियों में अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर का रहने वाला विवेक सिंह वारदात के मास्टर माइंड विपिन का भाई है और उसके विरुद्ध दिल्ली और हरियाणा में केस दर्ज है जबकि आजमगढ़ के फूलपुर के चमराडीह के अरविन्द यादव पर 21 मामले और रायबरेली के नगर क्षेत्र के दुर्गेश सिंह पर 1 मामला दर्ज है।
 
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि अब तक सवा 2 किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। डकैती के मुख्य योजनाकर्ता विपिन सिंह के मोहनगंज भवानी नगर घर से 1 किलो 218 ग्राम सोना बरामद हुआ है।
 
Edited by: Ravindra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

अगला लेख