कानपुर देहात में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ा, युवती से हुई लूटपाट का 15 घंटे में खुलासा, आरोपी शौक पूरे करने को करते थे वारदातें

अवनीश कुमार
रविवार, 29 जनवरी 2023 (21:50 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के अंतर्गत मोटरसाइकल सवार 2 लुटेरे एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। लूट का शिकार हुई युवती ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस मोटरसाइकल सवार लुटेरों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा था। इसमें मोटरसाइकल सवार लुटेरे साफतौर पर दिखाई पड़ रहे थे।

पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ही मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से युवती के मोबाइल के साथ-साथ 9 अन्य कई मोबाइल फोन लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की कीमत के बरामद किए हैं।
 
चार लुटेरे गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भोगनीपुर थाने के अंतर्गत पुखरायां कस्बे में एक युवती के साथ मोटरसाइकल सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसकी सूचना मिलते ही भोगनीपुर पुलिस व सर्विलांस टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी।
 
इसी दौरान 15 घंटे के अंदर ही पुलिस टीम ने मोबाइल लुटेरे गैंग के चार आरोपी दीपक, प्रान्शू, कपिल व विनय को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी भोगनीपुर के ही रहने वाले हैं।इनमें से दीपक व प्रान्शू ने ही लड़की के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान इन सभी के पास से युवती से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हो गया है और साथ ही साथ 9 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए से भी अधिक है। घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
 
शाही जिंदगी जीने के लिए करते थे लूट : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन सभी आरोपियों ने बताया कि यह सभी बिना कोई काम किए शाही जिंदगी जीना चाहते थे। इसके चलते या पहले छोटी मोटी लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। उसके बाद एक गैंग बनाकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

शनिवार की देर शाम भी टॉकीज के पास या लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकल से टहल रहे थे। इसी दौरान मोबाइल फोन पर एक युवती बात करती हुई दिखाई तो इन्होंने मौका देख कर उससे मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

LIVE: संभल में हिंसा के दौरान 4 की मौत, कैसे रातोरात दफना दी गईं लाशें

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

अगला लेख