कानपुर देहात में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ा, युवती से हुई लूटपाट का 15 घंटे में खुलासा, आरोपी शौक पूरे करने को करते थे वारदातें

अवनीश कुमार
रविवार, 29 जनवरी 2023 (21:50 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के अंतर्गत मोटरसाइकल सवार 2 लुटेरे एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। लूट का शिकार हुई युवती ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस मोटरसाइकल सवार लुटेरों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा था। इसमें मोटरसाइकल सवार लुटेरे साफतौर पर दिखाई पड़ रहे थे।

पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ही मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से युवती के मोबाइल के साथ-साथ 9 अन्य कई मोबाइल फोन लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की कीमत के बरामद किए हैं।
 
चार लुटेरे गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भोगनीपुर थाने के अंतर्गत पुखरायां कस्बे में एक युवती के साथ मोटरसाइकल सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसकी सूचना मिलते ही भोगनीपुर पुलिस व सर्विलांस टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी।
 
इसी दौरान 15 घंटे के अंदर ही पुलिस टीम ने मोबाइल लुटेरे गैंग के चार आरोपी दीपक, प्रान्शू, कपिल व विनय को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी भोगनीपुर के ही रहने वाले हैं।इनमें से दीपक व प्रान्शू ने ही लड़की के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान इन सभी के पास से युवती से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हो गया है और साथ ही साथ 9 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए से भी अधिक है। घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
 
शाही जिंदगी जीने के लिए करते थे लूट : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन सभी आरोपियों ने बताया कि यह सभी बिना कोई काम किए शाही जिंदगी जीना चाहते थे। इसके चलते या पहले छोटी मोटी लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। उसके बाद एक गैंग बनाकर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

शनिवार की देर शाम भी टॉकीज के पास या लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकल से टहल रहे थे। इसी दौरान मोबाइल फोन पर एक युवती बात करती हुई दिखाई तो इन्होंने मौका देख कर उससे मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख