संजीत यादव अपहरण कांड : धमकियों से डर गए थे अपहरणकर्ता और उतार दिया था मौत के घाट...

अवनीश कुमार
शनिवार, 25 जुलाई 2020 (15:07 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर थाना बर्रा के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या के बाद अपहरणकर्ताओं से हो रही पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं के मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया है कि सब कुछ ठीक चल रहा था, जैसा वे सोच रहे थे। पुलिस उनके आसपास भी नहीं पहुंच पा रही थी।
ALSO READ: कानपुर में अगवा लैब टेक्नीशियन की हत्या
लेकिन 26 जून की देर शाम अचानक संजीत यादव होश में आ गया और भागने का प्रयास करने लगा। जब भागने के प्रयास में संगीत असफल रहा तो उसने पुलिस को सब कुछ बता देने की धमकी भी दी थी। उसकी यह बात सुन हम सब घबरा गए थे और कुछ समझ में नहीं आ रहा था इसलिए बिना कुछ सोचे-समझे उसे मौत के घाट उतार दिया।
 
साहब क्या करते, हम डर गए थे-
 
अपहरणकर्ताओं के मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने 26 जून की रात का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताते हुए कहा कि साहब सब कुछ ठीक चल रहा था और आप लोग भी हमारे आसपास नहीं आ पा रहे थे। लेकिन संजीत का होश में आना हमारे लिए दिक्कत का सबब बन गया। हम उसे मारना नहीं चाहते थे, लेकिन वह बार-बार कह रहा था कि एक बार यहां से निकलने दो, पुलिस को सब कुछ बता दूंगा और तुम सबका भांडा फोड़ दूंगा। हमारे साथ मौजूद बहुत दर्द है। बार-बार एक ही बात बोल रहे थे कि अब क्या होगा? दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था और आखिरी में संजीत की धमकियों से डरकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरा और भोर सुबह कार से शव को पांडु नदी में ले जाकर फेंक दिया।
ALSO READ: CRPF उपनिरीक्षक ने की अपने वरिष्ठ की हत्या, बाद में कर ली आत्महत्या
पैसे लेने के बाद मारने का था इरादा-
 
पुलिस के मुताबिक संजीत का अपहरण करने के बाद अपहर्ता समझ नहीं पा रहे थे कि फिरौती कैसे मांगें? इधर संजीत को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे इसलिए उसको नशे के इंजेक्शन देकर बेहोश कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले यह इरादा था कि पैसे लेने के बाद संजीत को मार देंगे। मगर वो भागने का प्रयास करने लगा इसलिए उसे उसी रात मार दिया। यही वजह है कि जब परिजन फोन पर उससे बोल रहे थे कि संजीत से बात करवा दो तो वो बात नहीं करवा रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख