रेलवे स्टेशन के माइक पर 'डिम्पल जिंदाबाद' के लगे नारे, कर्मचारी निलंबित

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (00:22 IST)
इटावा (यूपी)। इटावा रेलवे के पूछताछ कार्यालय के माइक पर ट्रेन आने जाने की सूचना प्रसारित होने के बजाए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की गई और जिंदाबाद के नारे लगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि रेलवे ने इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है जबकि 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
 
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने के निरीक्षक एस के मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पूछताछ कार्यालय लाउडस्पीकर पर मैनपुरी लोकसभा के हो रहे उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में 'डिम्पल यादव जिंदाबाद' के नारे लगे और इसके साथ ही उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की गई।
 
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान मे आते ही इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसपर अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।
 
उक्त मामले में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ तथा अन्य सूत्रों से ज्ञात हुआ कि रेलवे यूनियन के अधिवेशन में इटावा से प्रतिभाग करने जा रहे रेलवे यूनियन के लोगों के द्वारा डिम्पल यादव के पक्ष मे नारेबाज़ी की गई थी।
 
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मामले में इटावा जंक्शन पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तथा वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख