Biodata Maker

टिकैत के गांव में MLA उमेश मलिक की कार पर फेंकी कालिख, पथराव कर कांच तोड़ा

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (17:54 IST)
मुजफ्फरनगर। बाबा टिकैत की कर्मस्थली और भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में शनिवार को भाजपा बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर कालिख फेंकते हुए पथराव हो गया। हमले का आरोप कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों पर लगा है।
 
भाजपा विधायक उमेश मलिक के विरोध की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। इसी बीच कुछ लोगों ने गाड़ी पर कालिख फेंक दी और पथराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित करते हुए विधायक की गाड़ी को वहां से बाहर निकाला और घटना की जांच में जुट गई है।
 
मुजफ्फरनगर स्थित गांव सिसौली में आज भी भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत का दबदबा है। महेन्द्र सिंह टिकैत की विरासत को नरेश टिकैत संभाल रहे हैं। भाजपा के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक आज सिसौली में  जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। वहां किसानों ने तीन कृषि बिल संशोधन की मांग को लेकर उनका विरोध कर दिया।
आरोप है कि एकत्रित भीड़ ने विधायक उमेश मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस पर भी उग्र भीड़ शांत नही हुई और विधायक की स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान गाड़ी को बचाने की जद्दोजहद में पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी कालिख गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री संजीव बालियान भौराकलां थाने पहुंच गए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसी दौरान विधायक उमेश मलिक भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और अपने ऊपर जानलेवा हमले की जानकारी दी। पथराव में विधायक के सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 
दूसरी तरफ सिसौली में नरेश टिकैत इस मुद्दे को लेकर पंचायत की बात कर रहे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन युवा संगठन के नेता अभिजीत बालियान का कहना है कि कृषि बिल के विरोध में शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा था, विधायक के लोगों ने अभद्रता की। किसान किसी से दबने वाला नहीं है। फिलहाल अभी भाजपा के बड़े नेता और समर्थक बड़ी संख्या में थाने पर जुटे हुए है। वही सुरक्षा के मद्देनजर सिसौली में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का आगाज, भोपाल से पचमढ़ी का सफर एक घंटे में, उज्जैन से ओंकारेश्वर 30 मिनट में पहुंचे

दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, जानिए कब लागू होगा Grap-4

बिहार में 10वीं बार नीतीश राज, 2 डिप्टी सीएम, 24 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली

नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की इनसाइड स्टोरी?

Weather Update : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, MP और UP में शीतलहर, कहां रहा पारा 7 से कम

अगला लेख