अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को क्यों कहा बड़ा ढोल?

बजट पर बोले अखिलेश यादव, योगी सरकार का बजट बड़े ढोल की तरह, इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (15:44 IST)
Akhilesh Yadav on UP Budget : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025—26 के लिए प्रस्तुत बजट को 'बड़ा ढोल' करार दिया। उन्होंने कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। उन्होंने इस बजट को बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट भी बताया। ALSO READ: पाकिस्तान के सालाना Budget से दोगुना है योगी सरकार का बजट, जानिए यूपी के बजट की बड़ी बातें
 
उन्होंने बजट को समाज के तमाम वर्गों के लिए निराशाजनक करार देते हुए कहा कि यह बजट नहीं बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। यह खोखला है। इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है। वह पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा?
 
सपा नेता ने कहा कि बजट देखकर किसानों की उम्मीदों का खेत सूख गया है। बजट देखकर महिलाओं के माथे पर घर चलाने की चिंता की लकीरें और बढ़ गई हैं। बजट देखकर बेरोजगारों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया है, व्यापारियों और दुकानदारों पर मंदी की मार और गहरा गई है।
 
यादव ने भाजपा विधायकों और मंत्रियों पर तंज करते हुए कहा कि जो वहां (विधानसभा सदन में) मेजें पीट रहे थे, बजट देखकर भाजपा के उन मंत्रियों और विधायकों के गले सूख गए हैं क्योंकि अपने विभागों और विधानसभा क्षेत्रों में तो उन्हें ही महंगाई और बेरोजगारी के सवालों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें गुस्से का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि अंततोगत्वा विधायकों और मंत्रियों को ही जनता का सामना करना पड़ता है। वह महंगाई का और बेरोजगारी का क्या जवाब देंगे?
 
उन्होंने कहा कि बजट देखकर बुनकरों का ताना-बाना रुक गया है और हथकरघे खामोश हो गए हैं। बजट देखकर जनता पूछ रही है कि जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है। अंग्रेजी की एक कहावत है कि साइलेंस इज गोल्ड। जब हम संस्कृत में उससे मिलती-जुलती उक्ति बोलें तो उसका मतलब है कि विद्वानों की सभा में मूर्ख के लिए मौन ही आभूषण होता है।
 
उन्होंने कहा कि इस सरकार के पिछले कई बजट को अगर देखें तो यह जो बजट है उसका  भाजपा के घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है। इस बजट का, और इससे पहले के बजट का भी कोई फोकस नहीं रहा। बिना विजन के बजट पेश किए गए हैं। सरकार का कोई रोड मैप तैयार नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है और पिछले तमाम बजट में कोई स्पष्टता नहीं है।
 
यादव ने कहा कि हर बार बजट पेश किया जाता है और सरकार यही कहती है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। यह टर्म हर सरकार हर बजट के लिए इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि अगला जो भी बजट होगा वह जाहिर है कि पिछले बजट से बड़ा ही होगा। यह कहना कि सबसे बड़ा बजट पेश हो रहा है यह सोचने की बात है।
 
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसका आकार वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। प्रस्तावित बजट में 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपए की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: रेखा गुप्ता ने सचिवालय पहुंचकर संभाला कार्यभार, शाम 7 बजे कैबिनेट की पहली बैठक

अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को क्यों कहा बड़ा ढोल?

सत्येन्द्र जैन को लगा झटका, बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि मामला खारिज

GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "LiFE" विजन के अनुरूप है प्रदेश की “बॉयो फ्यूल योजना-2025” : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ओवैसी को क्यों पसंद हैं छत्रपति शिवाजी महाराज और क्यों साधा भाजपा पर निशाना

अगला लेख