UP Crime News: सौतेली मां की बर्बरता, 7 साल की बच्ची की कर दी गला दबाकर हत्या

Webdunia
शनिवार, 21 जनवरी 2023 (13:21 IST)
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में सौतेली मां द्वारा 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बहेड़ी थाना के दौलतपुर गांव निवासी घनश्याम की 7 वर्षीय बेटी रश्मि की हत्या कर दी गई।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी थाना के दौलतपुर गांव निवासी घनश्याम ने अपनी पत्नी भारती (32) के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में भारती ने अपनी सौतेली बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. तेजवीर सिंह ने वादी घनश्याम के हवाले से घटना के संदर्भ में बताया कि उसकी पहली पत्नी की 3 साल पहले मौत हो गई थी और तब उसकी बेटी रश्मि 4 साल की ही थी। रश्मि के बेहतर पालन-पोषण लिए उसने भारती से शादी की। भारती के पहले पति से 2 बेटे थे जिन्हें घनश्याम ने पिता के तौर पर अपना लिया।
 
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद जब घनश्याम घर लौटा तो रश्मि नहीं दिखी। उसने भारती से रश्मि के बारे में पूछा जिसने बताया कि वह कमरे में सो गई है। पुलिस के मुताबिक घनश्याम ने जब कमरे में जाकर रश्मि का हाथ पकड़कर उठाया तो वह नहीं उठी। बीमार समझकर वह रश्मि को कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार शाम को रश्मि का शव दफनाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले गांव की महिलाओं ने उसके गले पर निशान देखे और आंखें भी चढ़ी हुई पाईं जिससे उन्हें शक हुआ। उधर भारती का रश्मि के प्रति खराब व्यवहार भी किसी से छिपा नहीं था इसलिए थोड़ी ही देर में गांव में हत्या की चर्चा फैल गई।
 
उन्होंने बताया कि लोग अंत्येष्टि के लिए निकले ही थे कि क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह और इंस्पेक्टर श्रवण यादव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक रश्मि की सौतेली मां भारती को थाने ले जाया गया। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर भारती ने स्वीकार किया कि घनश्याम उसके बच्चों से ज्यादा ध्यान रश्मि का रखता था इसके चलते उसने रश्मि की हत्‍या कर दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख