ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोगो बोले, श्रीकांत त्यागी दिखाता था सत्ता की हनक

Grand Omaxe Society
अवनीश कुमार
मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (14:34 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्रैंड ओमेक्स आवासीय सोसाइटी में महिला से अभद्रता व गाली-गलौज करने वाला फरार 'गालीबाज' बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, बीजेपी सफाई दे रही है कि वह बीजेपी में कभी था ही नहीं। श्रीकांत त्यागी की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी और कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ फोटो को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है और अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई कि वो बीजेपी नेता है या नहीं। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए वेबदुनिया ने एक पड़ताल की और कुछ आम लोगों से बातचीत भी की। आइए बताते हैं कि किसने क्या कहा...
 
दिखाता था सत्ता की हनक : ग्रैंड ओमेक्स आवासीय सोसायटी में महिला से अभद्रता व गाली-गलौज करने वाला श्रीकांत त्यागी बीजेपी में था कि नहीं इस बारे में सोसायटी में रहने वाली प्रियंका, नेहा व अन्य लोगों ने बताया कि बीजेपी क्या कर रही है, इसका उन्हें पता नहीं है, लेकिन सच यह है कि वह यहां पर सत्ता की हनक दिखाता था। वह गुंडा प्रवृत्ति का है, उससे मिलने के लिए बीजेपी के नेता आते थे। पुलिस वाले भी उससे मिलने आते थे। 
लोगों ने यहां तक बताया कि सत्ता की इतनी हनक दिखाता था कि वह जो चाहता था वह करता था। छोटी-छोटी बातों पर लड़ने के लिए तैयार हो जाता था। सोसायटी के लोगों ने बताया कि कई बार वह अपने घर में कई बड़े बीजेपी नेताओं का जन्मदिन भी मनाता था और मिठाइयां भी बंटवाता था। यह तो हम नहीं बता पाएंगे कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी में था कि नहीं था, लेकिन यह जरूर था कि सत्ता की हनक दिखाता था और खुद को बीजेपी नेता के रूप में प्रस्तुत भी करता था।
 
क्या बोले विपक्षी नेता : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जिले में श्रीकांत त्यागी जैसे दर्जनों सत्ता के दलाल हैं, जिन्हें सरकार ने गनर दे रखे हैं। अभी तो एक दो मामले सोशल मीडिया के माध्यम से जनता में आए हैं। आदित्यनाथ सरकार उस पर स्पष्टीकरण दे कि ऐसे लोगों के गनर कब वापस होंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

जज वर्मा के मामले पर बोली भाजपा, कोर्ट के मामलों में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी : अमित शाह

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

अगला लेख