बिकरू कांड को अंजाम देने से पहले हुई थी शराब की पार्टी...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (09:28 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में हुए बिकरू कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, परत-दर-परत चीजें खुलकर सामने आ रही हैं। बिकरू कांड को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले शातिर अपराधियों ने जमकर शराब पी थी।
ALSO READ: कानपुर शूटआउट : मुठभेड़ कांड में शामिल एक अपराधी हुआ गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा
इस बात की पुष्टि एनकाउंटर में मारे गए अतुल के घर से हो रही है और एक बात यह भी स्पष्ट हो गई है कि पुलिस की तैयारियों से कई गुना ज्यादा तैयारी अपराधी विकास दुबे के साथी अपराधियों ने कर रखी थी। जिसके चलते उन्होंने पुलिस पर हमला करने से पहले जमकर शराब की पार्टी की थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे के चचेरे भाई अतुल दुबे के मकान का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया और छानबीन शुरू की।
 
उन्होंने पाया कि पूरे घर में महंगी शराब की काफी मात्रा में खाली बोतलें भी पड़ी थीं और गिलास भी ठीक-ठाक मात्रा में पड़े हुए थे जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना वाले दिन लगभग 20 से 25 शातिर अपराधी मुठभेड़ में मारे गए अपराधी अतुल के साथ मौजूद थे और खाने-पीने का भी इंतजाम था।
ALSO READ: कानपुर मुठभेड़ : गैंगस्टर विकास दुबे का घर गिराया, चौबेपुर के थानाध्यक्ष निलंबित
सबसे खास बात यह देखने को मिली कि एनकाउंटर में मारे गए अपराधी अतुल ने घर में देसी जिम बना रखी थी। जिम में डंबल भी मिले हैं। यहां लटकने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल होता था जबकि पुशअप के लिए जुगाड़ से व्यवस्था की गई थी। पड़ोसियों की अगर मानें तो अतुल के घर में ज्यादातर बाहरी लोग ही आकर ठहरते थे। उसके साथ उसकी पत्नी बेटा व अन्य कोई भी सदस्य नहीं रहता था और वह अकेला यहां पर रहता था।
 
पड़ोसियों ने कहा कि बहुत लंबा समय हो गया है जबकि उसके परिवार को भी नहीं देखा है और वे कहां रहते हैं, इसकी भी जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के आने के पहले ही अपराधी विकास दुबे को सूचना मिल चुकी थी जिसके चलते मुठभेड़ में मारे गए अतुल दुबे के घर के अंदर शराब का सेवन करते हुए पुलिस पर हमला करने की तैयारी की गई थी।
ALSO READ: कानपुर में हुई घटना पर गुस्साए कपिल शर्मा, बोले- ढूंढिए और मार दीजिए
नौकरानी व बहू के साथ पड़ोसी गिरफ्तार : सोमवार देर रात चौबेपुर पुलिस ने 2 महिलाओं के साथ 1 और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी विकास दुबे अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस के पकड़ अभी दूर है। बताते चलें कि बिकरू कांड में सोमवार को जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पड़ोसी सुरेश वर्मा, रिश्तेदार क्षमा व नौकरानी रेखा अग्निहोत्री पर 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राहल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख