UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : BJP की बंपर जीत, कई जिलों में जमकर बवाल, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

अवनीश कुमार
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (18:43 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। मतदान के दौरान कानपुर, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, समेत अन्य कई जिलों में जमकर बवाल हुआ।

सड़कों पर साफ तौर पर सत्ता में बैठी बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर उपद्रव करते दिख रहे थे। हालात किस कदर बिगड़ गए थे कि कई जिलों में पुलिस कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक नजर आ रही थी, वहीं इटावा में इटावा में नकाबपोश ने एसपी को थप्पड़ जड़ दिया, जबकि प्रतापगढ़ में सपा समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव हुआ। लखीमपुर खीरी में भी बीडीसी मतदाता के वोट को लेकर पुलिस और भाजपा समर्थक भिड़ गए और इन जगहों पर तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।

हालात यहीं नहीं रुके, कवरेज के दौरान उन्नाव में एक पत्रकार को अधिकारियों के साथ मिलकर कुछ कथित लोगो ने मारपीट कर दी। कई जगहों पर बीडीसी प्रत्याशियों को जबरन उठा लिया गया है। पुलिस के सामने भी ये सारी घटनाएं होती रहीं, लेकिन वह खामोश रही। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिहिंत करके कार्रवाई की जाएगी। 
बीजेपी को मिली बम्पर जीत : भाजपा को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बम्पर जीत मिली है। शहर की पार्टी मानी जाने वाली भाजपा ने अब गांवों में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है। भाजपा ने 476 ब्लॉक के लिए आज सम्पन्न मतदान मे जोरदार प्रदर्शन किया है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी तथा मध्य उत्तरप्रदेश के साथ बृज क्षेत्र और बुंदेलखंड में भी भाजपा ने ब्लॉक क प्रमुख चुनाव में अपना परचम लहरा दिया।

भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख के कुल 825 पद में से निर्विरोध निर्वाचित 349 में 334 पद पर पहले ही कब्जा किया है और आज मतदान के बाद भी बाजी अपने हाथ में कर ली है। खबर लिखे जाने तक ब्लॉक प्रमुख पद पर सर्वाधिक प्रत्याशी भाजपा के जीतकर आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख