विश्व स्तर पर यूपी 112 ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश का सम्मान....

अवनीश कुमार
गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (22:47 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 ने विश्व स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करके उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है.दुबई पुलिस व सरकार द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड समारोह में उत्तर प्रदेश डायल112 को आपात सेवा मे विश्व स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
 
इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड समारोह में पहला स्थान सिंगापुर पुलिस व दूसरा स्थान शारजाह पुलिस को हासिल किया है। विश्व स्तर पर तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश डायल 112 को मिलने के बाद से पुलिस विभाग में बेहद खुशी का नजारा देखने को मिल रहा है और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए आम जनमानस से भी उत्तर प्रदेश डायल 112 को बधाइयां मिल रही हैं।
 
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विश्व भर से 500 से अधिक पुलिस संस्थाओं ने अवार्ड फंक्शन में भागीदारी की। इनमें प्रमुख रूप से अमेरिका का डॉयल 911, आस्ट्रेलिया का 102 व यूरोप का 112 समेत अन्य श्रेष्ठ पुलिस आपात सेवाओं ने प्रतिभाग किया।विशेषज्ञों ने 20 संस्थाओं को मूल्यांकन के बाद अंतिम रूप से चयनित किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश डायल 112 को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
 
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने 112 की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार हमें नागरिक सुविधाओं में और सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। हम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और परिष्कृत प्रक्रिया द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए और प्रयास करेंगे।
 
तो वहीं असीम अरुण, एडीजी,112 उत्तर प्रदेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार पाना उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अत्यंत गर्व का विषय है इसका श्रेय डायल 112 में कार्य कर रहे हजारों कर्मियों को जाता है जिनकी दिन-रात की मेहनत की वजह से बेहतर रिस्पांस टाइम और नागरिक सुविधाएं मिल पा रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

Rajkot gaming zone fire : राजकोट में TRP Game Zone में लगी आग पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- पूछा किसने दी अनुमति

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Case : उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

अगला लेख