जौनपुर में दलितों के घर फूंकने पर CM योगी सख्त, आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश

अवनीश कुमार
गुरुवार, 11 जून 2020 (19:43 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बच्चों के विवाद में उग्र होकर एक पक्ष के द्वारा पीड़ित पक्ष के घर फूंकने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। उन्होंने आरोपियों के ऊपर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए व लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

शासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम भदेठी जनपद जौनपुर की घटना का संज्ञान लेते हुए इस घटना के अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए और इस प्रकरण में स्थानीय एसएचओ द्वारा बरती गई लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाते हुए उन्होंने एसएचओ के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10,26,450 रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमन्य 1 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना के 7 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों के विवाद बीच दो वर्गों के बीच जमकर संघर्ष हुआ।

इसके बाद हमलावरों ने अनुसूचित जाति की बस्ती में पिटाई, तोडफ़ोड़ व आगजनी की। इस मामले में 58 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 35 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

अगला लेख