Madauli incident : अनिश्चितकालीन धरने पर पीड़ित परिवार, बेटा बोला- 'कमिश्नर साहब नहीं उठाते हैं फोन'

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (15:06 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के मैथा तहसील के अंतर्गत 13 फरवरी को ग्राम मड़ौली में मां व बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के 2 महीने बीत जाने के बाद भी सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार के सदस्य कलेक्टोरेट भवन के समक्ष धरना देकर आरोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे के साथ ही भाई को नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
 
कोई नहीं उठाता फोन : मृतका प्रमिला के बेटे शिवम ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के जो मुख्य आरोपी हैं, उनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं जो सरकार द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया गया था, वह भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
 
शिवम ने कहा कि न ही तो कमिश्नर साहब फोन उठाते हैं और न ही कोई अधिकारी ही फोन उठाता है जिससे अब हम सब परेशान हो गए हैं। इसी कारण से मैं अपने परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हूं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, धरना जारी रहेगा।
 
जानिए कि क्या था विवाद जिसने ले लिया था भयावह रूप? : दरअसल, कानपुर देहात की मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्णगोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। 13 फरवरी को एसडीएम (अब सस्पेंड) मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, पुलिस व राजस्वकर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया गया था।
 
मां-बेटी की जलकर मौत: छप्पर गिरने से उसमें आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18) की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जेसीबी चालक व लेखपाल अशोक सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

YSRCP के पूर्व विधायक का तेदेपा समर्थकों पर उनके घर में तोड़फोड़ का आरोप

दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के लिए मिलेंगे सहेली स्मार्ट कार्ड

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

महाराष्ट्र विधान मंडल में बोले CJI गवई, आंबेडकर चाहते थे न्यायपालिका कार्यपालिका के हस्तक्षेप से हो मुक्त

अगला लेख