विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

Webdunia
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (15:08 IST)
कानपुर (यूपी)। कुख्यात अपराधी विकास दुबे के निकट सहयोगी गोपाल सैनी ने बुधवार को कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरकारी वकील राजू पोरवाल ने गुरुवार को बताया कि गोपाल सैनी बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी है।
 
गौरतलब है कि पुलिस दल 2 जुलाई रात को विकास दुबे के घर दबिश देने गया था और उस पर घात लगाकर हमला किया गया था। हमले में 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे। पोरवाल ने बताया कि सैनी ने कानपुर देहात की माटी स्थित विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
ALSO READ: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद खौफ में UP के कुख्यात बदमाश, उधमसिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और कानपुर पुलिस को सैनी की 3 जुलाई से तलाश थी। पोरवाल ने बताया कि सैनी के वकील ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी थी। वे हालांकि सैनी की आत्मसमर्पण की अर्जी के बारे में और कोई ब्योरा नहीं दे सके।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ब्रजेश श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि बिकरू कांड के मुख्य आरोपी सैनी ने कानपुर देहात की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सैनी को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध करने के लिए संबंधित अदालत में अर्जी लगाने का फैसला किया है।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि सैनी पर पहले 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया था। सैनी उन 7 आरोपियों में से एक है जिन्हें या तो गिरफ्तार किया जा चुका है या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
 
इससे पहले दयाशंकर अग्निहोत्री, श्यामू बाजपेयी, जहन यादव, शशिकांत, मोनू (जेसीबी ड्राइवर) और शिवम दुबे सहित विकास दुबे के कुछ सहयोगियों को या तो यूपी एसटीएफ या फिर कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके अलावा छोटू शुक्ला, शिव तिवारी, विष्णुपाल यादव, राम सिंह, रामू बाजपेयी, हीरू दुबे और बाल गोविन्द सहित विकास के कई साथी फरार हैं।
 
विकास दुबे और उसके 5 साथी प्रभात मिश्र, अमर दुबे, बउवा दुबे, प्रेम कुमार पांडेय और अतुल दुबे 3 जुलाई के बाद से अलग-अलग मुठभेडों में मारे गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख