UP : योगी सरकार का बोनस पर बड़ा ऐलान, 15 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (22:24 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार प्रदेश की विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देगी। इस निर्णय से करीब 15 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से कुल लगभग 15 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
 
उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी को अधिकतम 6,908 रुपए बोनस मिलेगा। तदर्थ बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी तथा शेष 25 प्रतिशत का भुगतान नकद किया जाएगा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि जो कर्मचारी भविष्यनिधि खाते के सदस्य नहीं हैं, उन्हें धनराशि राष्ट्रीय बचतपत्र (एनएससी) के रूप में प्रदान की जाएगी। तदर्थ बोनस भुगतान से राज्य सरकार पर कुल 1022.75 करोड़ रुपए का व्ययभार आएगा।
 
आधा हुआ मंडी शुल्क : योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंडी शुल्क की दर में 50 फीसद की कटौती करने के निर्देश दिए हैं।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने किसानों के लिए मंडी शुल्क की दर को 2 प्रतिशत से घटाकर एक फीसद करने के आदेश दिए हैं। इस निर्णय से बड़ी संख्या में राज्य के तमाम किसान लाभान्वित होंगे। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मंडियो के विकास के लिए लिया जा रहा आधा प्रतिशत विकास शुल्क यथावत रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

Uttarakhand : UCC लागू करने के लिए CM धामी हरिद्वार में अंबेडकर महामंच द्वारा सम्मानित

अंबेडकर की विरासत पर सियासत, मोदी ने कांग्रेस को बताया संविधान का भक्षक, कांग्रेस का पलटवार

उत्तराखंड में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 3 लोगों की मौत

Himachal: ततैये के हमले में एक ही परिवार के 25 सदस्य घायल, दूल्हे समेत 5 की हालत नाजुक

महू आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- बाबा साहेब का काम 'न भूतो न भविष्यति'

अगला लेख