प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी योगी सरकार की 'अभ्युदय योजना'

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (12:48 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। इसके लिए योगी सरकार ने 'अभ्युदय योजना' की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी और आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी खुद उत्तरप्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी है।
 
एग्जाम से पहले दी जाएगी ट्रेनिंग : अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्‍चस्‍तरीय मार्गदर्शन और एग्जाम से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें संघ लोक सेवा आयोग, उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग, अन्‍य भर्ती बोर्ड, नीट, जेईई, एनडीए, पीओ, एसएससी, टीईटी, बीएड और अन्य परीक्षाएं शामिल की गई हैं। इन कोचिंग सेंटर्स में प्रदेश के छात्रों को आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी मुफ्त में कोचिंग देंगे। इसके तहत उत्तरप्रदेश के हर मंडल से 500 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को http://abhyuday.up.gov.in लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
 
क्या है 'अभ्युदय योजना'? : उत्तरप्रदेश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले और गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए योगी सरकार 'अभ्युदय योजना' लेकर आई है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है, जो शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नहीं जा सकते। प्रदेश के हर मंडल में शुरू होने वाली अभ्युदय कोचिंग ऐसे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी जिनके पास प्रतिभा है लेकिन संसाधनों की कमी में पीछे रह जाते हैं।
 

6 सदस्यीय राज्यस्तरीय समिति का गठन : इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय मंडलीय समिति का भी गठन किया गया है। राज्यस्तरीय समिति कंटेंट और पठन-पाठन सामग्री के लिए जरूरत के हिसाब से एक्सपर्ट को बुलाएगी। समिति शिक्षण कैलेंडर बनाने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री तैयार करने का काम भी करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख