Uttarakhand Election : केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए जारी किया 10 सूत्री एजेंडा, पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाया यह आरोप

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (19:33 IST)
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का 10 सूत्री एजेंडा सामने रखते हुए विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा सभी को नि:शुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया।

उत्तराखंड में बारी-बारी से सत्ता संभालने वाली कांग्रेस और भाजपा नीत सरकारों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि केवल आप (आम आदमी पार्टी) ही जनता को 'ईमानदार विकल्प' उपलब्ध करा सकती है।

हरिद्वार में अगले पांच साल के लिए आप का एजेंडा जारी करते हुए उन्होंने कहा, हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। ऐसा केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। दूसरी पार्टियां नहीं कर सकतीं। उन्हें करना भी नहीं आता और उनकी नीयत भी खराब है।

उन्होंने कहा, अगर आप भाजपा या कांग्रेस को एक बार फिर पांच साल के लिए चुनेंगे तो कुछ भी नहीं बदलने वाला। वे केवल अपना खजाना भरेंगे। केजरीवाल ने कहा, इन चुनावों में आपके पास साफ इरादों वाली पार्टी को चुनने का मौका है। पिछले 21 साल में कांग्रेस और भाजपा द्वारा दी गई भ्रष्ट सरकारों का एकमात्र ईमानदार विकल्प ‘आप’ ही है।

उन्होंने कहा कि आप ने उत्तराखंड की जनता से अच्छी सड़कें, अच्छे स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के जो वादे किए हैं, इन्हें वह दिल्ली में पूरा कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हवा में बातें नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने यहां जो वादे किए हैं उन्हें हम दिल्ली में पूरा कर चुके हैं। हमने दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल दिए हैं और ऐसा ही हम यहां भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस एजेंडा में रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 24 घंटे नि:शुल्क बिजली, अच्छी सड़कें, अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के लिए नि:शुल्क तीर्थयात्रा, उत्तराखंड को दुनियाभर के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाना, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी और सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करना शामिल है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख