Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या 90s के फेमस कार्टून The Simpsons ने की थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की भविष्यवाणी, जानिए वायरल तस्वीर का सच...

हमें फॉलो करें क्या 90s के फेमस कार्टून The Simpsons ने की थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की भविष्यवाणी, जानिए वायरल तस्वीर का सच...
, गुरुवार, 4 जून 2020 (13:06 IST)
अमेरिका में 25 मई को एक पुलिस अधिकारी ने 46 साल के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड को गिरफ्तार करते हुए उनके गले पर अपना घुटना रख दिया था। पुलिस अधिकारी ने सात से ज्यादा मिनट तक फ्लॉयड का गला इसी स्थिति में दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही अमेरिका में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दावा है कि 90 के दशक के चर्चित कार्टून ‘द सिम्पसंस’ ने की जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की भविष्यवाणी की थी।

क्या है वायरल तस्वीर में-

वायरल तस्वीर में चीफ विगम एक अश्वेत शख्स की गर्दन पर घुटना रखे नजर आ रहा है, जो जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की याद दिलाती है और लीजा सिम्पसंस ने ‘Justice for George’ वाला एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है।

क्या है सच-       

वायरल दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर द सिम्पसंस के किसी एपिसोड का नहीं है, बल्कि इसे यूरी पोमो नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इसे बनाया है। पोमो ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के 5 दिन बाद 30 मई को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सिम्पसंस द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की भविष्यवाणी करने का दावा फर्जी है।

लेकिन नोट करने योग्य दिलचस्प बात यह है कि सिम्पसंस के कई एपिसोड्स भविष्य की घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं। जैसे-

डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना
सुपर बॉल में लेडी गागा का पफॉर्मेंस 


बेंग्ट होमस्ट्रॉम का इकॉनोमिक्स में नोबेल पुरस्कार जीतना 
डिज्नी द्वारा ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स को खरीदना 
स्मार्टवॉच 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा खुलासा, आंखों के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस