क्या प्रियंका गांधी ने बच्चों से पीएम मोदी के लिए अपशब्द भरे नारे लगवाए...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

Webdunia
गुरुवार, 2 मई 2019 (11:39 IST)
सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बच्चों के साथ एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी के सामने कुछ बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी बच्चों से पीएम मोदी के लिए अपशब्द भरे नारे लगवा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चों ने जब मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो प्रियंका बड़े आश्चर्य से अपने मुंह को हाथ से ढक लेती हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘असभ्यता की हद। कल्पना कीजिए एक प्रधानमंत्री को कुछ लोगों से किस तरह के अपशब्द सुनने पड़ते हैं। लुटियंस वाले नाराजगी दिखाएंगे?’

सच क्या है?

दरअसल, प्रियंका गांधी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही थीं, तब उन्होंने एक बच्चों के समूह से मुलाकात की, जो कांग्रेस के समर्थन में नारे लगा रहे थे। फिर वे बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने लगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार को लेकर इसी नारे के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं।

पहले तो प्रियंका गांधी उनको देखकर मुस्कुरा रही थीं। लेकिन जैसे ही बच्चों ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, तो उन्होंने तुरंत बच्चों को रोका और कहा, ‘ये वाला नहीं। अच्छा नहीं लगेगा। अच्छे बच्चे बनो।’  इसके बाद बच्चे ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के नेशनल कन्वेनर सरल पटेल ने पूरा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब उत्तेजना में बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अप्रिय शब्द बोलने लगे, तो प्रियंका गांधी जी ने उन्हें ऐसा बोलने से रोकते हुए अच्छे बच्चे बनने को कहा।’

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि प्रियंका गांधी का वायरल वीडियो भ्रामक है। वायरल वीडियो प्रियंका द्वारा बच्चों को अपशब्द भरे नारे लगाने से रोकने से पहले ही खत्म हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख