Fact Check: UP के नाम से वायरल हो रही MP की गड्ढों वाली सड़क की तस्‍वीर

Webdunia
गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (16:30 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढों से भरी एक सड़क की तस्‍वीर जमकर वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इस तस्‍वीर को उत्तर प्रदेश का बताकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर का यूपी से कोई संबंध नहीं है। यह मध्य प्रदेश की तस्वीर है।

क्‍या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर तान्या गौतम ने सड़क पर गड्ढे वाली तस्‍वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम भी बदलकर #स्मार्ट_सड़क रख देना चाहिए कि नहीं?? आपकी राय चाहती हूँ दोस्तो।”

क्या है सच्चाई?

वेबदुनिया ने वायरल हो रही तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज से खोजा। सर्च रिजल्ट में हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें यही तस्वीर पोस्ट की गई थी। यहाँ भी इस तस्वीर को यूपी का बताया गया है, लेकिन तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, “तस्वीर उज्जैन-आगर-कोटा को जोड़ने वाले एकमात्र नेशनल हाईवे की है। जिसमें उज्जैन से तनोड़िया तक 52 किमी की सड़क पर 427 बड़े गड्‌ढे हैं। ये 52 किमी सड़क दो सांसदों और पांच विधायकों के क्षेत्र में आती है, फिर भी इसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि 40 मिनट का सफर डेढ़ घंटे का हो गया है।”

इससे हिंट लेते हुए हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि ओरिजनल तस्‍वीर दैनिक भास्‍कर के अखबार में छपी थी।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि यूपी के नाम पर वायरल तस्वीर असल में मध्‍य प्रदेश की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख