Dharma Sangrah

Fact Check: क्या MP CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया इनकार? जानिए पूरा सच

Webdunia
मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (12:33 IST)
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से आज रवाना हो गई है। अब ये वैक्सीन बहुत जल्द आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन पर संदेह जताते हुए इसे लगवाने से इनकार कर दिया है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया यूजर्स ‘बोलता हिंदुस्तान’ की एक खबर का कथित स्कीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिसका शीर्षक है- “CM शिवराज सिंह ने कहा वैक्सिन जनता पर करेंगे टेस्ट 3 साल तक बुरा असर ना हुआ तब लगवाएंगे हम।”

क्या है सच-

हमने पाया कि वायरल खबर के शीर्षक में कुछ गलतियां हैं, जैसे- ‘वैक्सीन’ की जगह ‘वैक्सिन’ लिखा है। इसके अलावा, शीर्षक में पूर्णविराम ‘।’ लगा हुआ है, जो कि नहीं होना चाहिए।

फिर हमने इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, तो हमें इस दावे से जुड़े ‘आजतक’ और ‘मनी कंट्रोल’ के आर्टिकल्स मिले। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि ‘मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है पहले उन्हें वैक्सीन लगने दी जाए। उसके बाद मेरा नंबर आएगा।’

हमें ‘बोलता हिंदुस्तान’ का भी आर्टिकल मिला, जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा था। इस आर्टिकल में कहीं भी ये नहीं लिखा था कि शिवराज सिंह ने कहा है, “पहले वैक्सीन को जनता पर टेस्ट किया जाएगा। अगर 3 साल तक वैक्सीन का बुरा असर नहीं हुआ हम तभी टीका लगवाएंगे।”

आगे की पड़ताल में हमें एएनआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में भी शिवराज सिंह यही कहते नजर आ रहे हैं कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है पहले उन्हें वैक्सीन लगने दी जाए। उसके बाद मेरा नंबर आएगा।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नहीं कहा कि पहले वैक्सीन को जनता पर टेस्ट किया जाएगा। बल्कि, उन्होंने कहा था कि वे अभी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है सबसे पहले उन्हें वैक्सीन लगवाई जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महिला जेम्सबॉन्ड अन्ना चैपमैन फिर काम पर लौटीं, जानिए कौन है यह करिश्माई रूसी जासूस

America में भारतीय ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को रौंदा, 3 लोगों की गई जान

डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं जाएंगे आसियान?

दीपावली पर बोरे भर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान, गिफ्ट देख डबल हुई खुशी

चित्रकूट में लगा गधा मेला, 1.05 लाख में बिका 'सनी देओल', कितने में बिका 'सलमान'

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, यहां माइनस 2 डिग्री पहुंचा तापमान

समस्तीपुर में गरजे पीएम मोदी, बताया बिहार को क्यों नहीं चाहिए लालटेन?

LIVE: बिहार के समस्तीपुर में क्या बोले पीएम मोदी?

Bihar Elections : कर्पूरी गांव से मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, जयराम रमेश ने पूछे 3 सवाल

विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन, दिया था अबकी बार मोदी सरकार का नारा

अगला लेख