जानिए पीएम मोदी और छोटा राजन की वायरल तस्वीर का सच...

Webdunia
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (13:13 IST)
हाल ही में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (RPI) ने विधानसभा चुनाव के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे को टिकट दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें पीएम मोदी और छोटा राजन को एक साथ दिखाया गया है।
 
क्या है वायरल तस्वीर में?
 
वायरल तस्वीर में युवा मोदी के साथ एक व्यक्ति दिख रहा है। मोदी के पीछे दाएं तरफ सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसे छोटा राजन बताया जा रहा है। वहीं, मोदी के बाएं तरफ खड़े व्यक्ति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बताया जा रहा है।
 
फेसबुक के अलावा यह तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा और छोटा राजन का पुराना नाता है। देखें पोस्ट-



<

मोदी जी के पुराने सम्बन्ध होने की वजह से ही डान छोटा राजन के भाई को भाजपा से टिकट दिया गया है pic.twitter.com/7DBXGwQvTv

— Nasir Rana (@NasirRa01451995) October 6, 2019 >
 
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
 
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें 26 सितंबर, 2014 को टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में असली तस्वीर मिली। तस्वीर के कैप्शन के अनुसार, 1993 में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे मोदी का स्वागत करने सुरेश जानी जेएफके एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 
तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि मोदी के बाएं तरफ दिख रहा व्यक्ति छोटा राजन नहीं बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति है।

वायरल तस्वीर में फोटोशॉप की मदद से इस बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे की जगह छोटा राजन का चेहरा लगा दिया गया है।
 
निकलजे का टिकट कटा
 
आरपीआई ने दीपक निकलजे को महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण से टिकट दिया था, लेकिन विरोध होने पर एक दिन बाद ही उनकी जगह स्थानीय नेता दिगम्बर अगावणे को टिकट दे दिया गया। हालांकि, पार्टी ने कहा कि निकलजे फलटण से तो हैं, लेकिन वहां कभी रहे नहीं। ऐसे में पार्टी ने स्थानीय नेता को मौका दिया है। कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रकाशित किया है। वहीं, लोकमत की खबर के अनुसार, निकलजे ने दावा किया है कि उन्हें आरपीआई उम्मीदवार के तौर पर हटाया नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद लड़ने से इनकार किया है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है। असली तस्वीर 1993 की है, जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन मौजूद नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख