Festival Posters

जानिए पीएम मोदी और छोटा राजन की वायरल तस्वीर का सच...

Webdunia
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (13:13 IST)
हाल ही में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (RPI) ने विधानसभा चुनाव के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे को टिकट दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें पीएम मोदी और छोटा राजन को एक साथ दिखाया गया है।
 
क्या है वायरल तस्वीर में?
 
वायरल तस्वीर में युवा मोदी के साथ एक व्यक्ति दिख रहा है। मोदी के पीछे दाएं तरफ सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसे छोटा राजन बताया जा रहा है। वहीं, मोदी के बाएं तरफ खड़े व्यक्ति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बताया जा रहा है।
 
फेसबुक के अलावा यह तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा और छोटा राजन का पुराना नाता है। देखें पोस्ट-



<

मोदी जी के पुराने सम्बन्ध होने की वजह से ही डान छोटा राजन के भाई को भाजपा से टिकट दिया गया है pic.twitter.com/7DBXGwQvTv

— Nasir Rana (@NasirRa01451995) October 6, 2019 >
 
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
 
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें 26 सितंबर, 2014 को टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में असली तस्वीर मिली। तस्वीर के कैप्शन के अनुसार, 1993 में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे मोदी का स्वागत करने सुरेश जानी जेएफके एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 
तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि मोदी के बाएं तरफ दिख रहा व्यक्ति छोटा राजन नहीं बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति है।

वायरल तस्वीर में फोटोशॉप की मदद से इस बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे की जगह छोटा राजन का चेहरा लगा दिया गया है।
 
निकलजे का टिकट कटा
 
आरपीआई ने दीपक निकलजे को महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण से टिकट दिया था, लेकिन विरोध होने पर एक दिन बाद ही उनकी जगह स्थानीय नेता दिगम्बर अगावणे को टिकट दे दिया गया। हालांकि, पार्टी ने कहा कि निकलजे फलटण से तो हैं, लेकिन वहां कभी रहे नहीं। ऐसे में पार्टी ने स्थानीय नेता को मौका दिया है। कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रकाशित किया है। वहीं, लोकमत की खबर के अनुसार, निकलजे ने दावा किया है कि उन्हें आरपीआई उम्मीदवार के तौर पर हटाया नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद लड़ने से इनकार किया है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है। असली तस्वीर 1993 की है, जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन मौजूद नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेंद्र मोदी के बाद कौन बनेगा PM? RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आखिर बता दिया

E-Vehicle पर टोल होगा माफ, सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, लौटाई जाएगी वसूली गई राशि

UP समेत 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

19 मिनट का वायरल वीडियो, AI डीपफेक या असली? पढ़ लीजिए क्या है पुलिस की चेतावनी

इथेनॉल फ्यूल से नई-पुरानी गाड़ियों को कितनी परेशानी, नितिन गडकरी ने लोकसभा में क्या कहा, किसे हो रहा है फायदा

सभी देखें

नवीनतम

IAS संतोष वर्मा के खिलाफ CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन

ममता बनर्जी ने महिलाओं कहा- किचन के औजारों के साथ तैयार रहें, SIR को लेकर भाजपा पर निशाना

मध्यप्रदेश नक्सल मुक्त, लाल सलाम को आखिरी सलाम, क्या बोले CM डॉ. मोहन यादव

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कमजोर प्रतिभाशाली युवाओं के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग बनी मददगार

अगला लेख