क्या स्मृति ईरानी ने मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल...जानिए वायरल वीडियो का सच...

Webdunia
बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (18:14 IST)
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल का है, जिसमें स्मृति ईरानी संसद में अंग्रेजी में बोलती हुई दिख रही हैं।

वायरल वीडियो में स्मृति ईरानी को अंग्रेजी में कह रही हैं- ‘दुर्गा पूजा सबसे ज्यादा विवादास्पद और नस्लवादी त्योहार है, जहां प्रतिमा में खूबसूरत दुर्गा मां को काले रंग के स्थानीय निवासी महिषासुर को मारते दिखाया जाता है। दुर्गा ने महिषासुर को शादी के लिए आकर्षित किया और 9 दिन बाद उसकी हत्या कर दी।

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है।



सच क्या है?

वीडियो की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर ‘स्मृति ईरानी, मां दुर्गा’ कीवर्ड्स सर्च किया, तो पाया कि यह वीडियो साल 2016 का है और वायरल वीडियो को काट-छांट कर तैयार किया गया है।

दरअसल, तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 24 फरवरी 2016 को संसद में रोहित वेमुला और जेएनयू से जुडे मुद्दों पर अपने जवाब में दिल्ली के JNU के कुछ छात्रों का एक बयान पढ़कर सुनाया था। वायरल वीडियो उसी भाषण का हिस्सा है।

पूरे वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो के 30वें मिनट के बाद देखने पर पता चला जाता है कि स्मृति ईरानी JNU के छात्रों का बयान पढ़कर सुना रही थीं।



स्मृति का कहना था कि अक्टूबर 2014 में महिषासुर शहादत दिवस के आयोजन के वक्त JNU के कुछ दलित-आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में मां दुर्गा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। पूरे बयान को स्मृति ईरानी ने संसद में पढ़ा था और इसकी कड़ी आलोचना की थी।

वेबदुनिया ने भी इस पर खबर प्रकाशित की थी। वह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि भ्रम फैलाने के लिए स्मृति ईरानी के भाषण के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। स्मृति ईरानी ने मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

अगला लेख