#WebViral नोटबंदी : वेबफा नहीं हैं सोनम गुप्ता..!

Webdunia
मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (20:14 IST)
लाख समझाने और विज्ञापन जारी करने के बावजूद भारत में नोटों पर लिखना कोई नई बात नहीं है। कहीं नोटों पर हिसाब-किताब लिखा होता है तो कहीं नोट 'लव-लैटर' के रूप में इस्तेमाल होता है। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बीच नोटों पर लिखे कुछ ऐसे संदेश भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 
हाल ही में जारी हुए 2000 के एक नोट पर लिखा है- सोनम गुप्ता बेवफा है। ऐसा ही संदेश एक 10 रुपए के नोट पर भी लिखा हुआ है। इस तरह का संदेश डॉलर और सिक्के पर ही लिखा हुआ है। इससे ऐसा भी लगता है कि यह संदेश जानबूझकर वायरल किया गया है।

एक नोट में तो सोनम गुप्ता का जवाब भी है, जिसमें लिखा गया है कि मैं नहीं बेवफा, मैं नहीं बेवफा, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी सोनम गुप्ता। 
मामला नोटों पर जाकर ही नहीं थमा। ट्‍विटर पर भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कुछ लोगों ने मुलायम के एक पुराने बयान को माध्यम बनाकर कहा सोनम गुप्ता जवान लड़की है और जवान लड़कियों से गलती हो ही जाती है। उल्लेखनीय है कि एक बलात्कार के मामले के बाद मुलायम ने कहा था कि जवान लड़के हैं, जवान लड़कों से गल‍ती हो जाती है। 
 
डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक ट्‍वीट किया गया, जिसमें लिखा है कि मोदी जी, ये आपके राज में क्या हो रहा है, सोनम गुप्ता अभी तक बेवफा हैं। उसका कुछ देखिए, उसका करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाइए। लड़की अच्छी है। बेटी बचाओ। धन्यवाद। जय श्रीराम। 
एक और ट्‍वीट जो मुलायमसिंह के नाम से किया गया है, उसमें लिखा है कि ट्रंप जी लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। आप छोड़िए भी। सोनम गुप्ता को बेवफा ही रहने दीजिए। इतना ही नहीं विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के नाम से भी एक फोटो पोस्ट किया गया है, जिस पर लिखा है सोनम गुप्ता बेवफा है। हालांकि लोग यह कटाक्ष करने में भी नहीं चूके कि क्या नए नोटों पर भी इस तरह के संदेश लिखने की अनुमति होगी। 
 (Photo Credit: Twitter)
 
* सोनम गुप्ता नाम से चल रही स्टोरी सोशल मीडिया पर आधारित है। इसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।  

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?