तीन भारतीय क्षेत्रों को नेपाल के नक्शे में शामिल करने के बाद से भारत-नेपाल के रिश्तों में तनाव आ गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में 7 भारतीयों जवानों की मौत हो गई। इस पोस्ट के साथ मृत भारतीय जवानों की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है।
क्या है वायरल-
ट्विटर यूजर इरमक ईड्या ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘भारतीय सेना ने बेलहिया में भारत-नेपाल सीमा पर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय गोलीबारी में कम से कम 3 नागरिक घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में हमारे सैनिकों ने 7 भारतीय जवानों को मार डाला। इस ट्वीट को 1500 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और 4500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
क्या है सच-वायरल पोस्ट में शेयर की गई दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और इसका संघर्षविराम के उल्लंघन से कोई लेना-देना नहीं है। ट्वीट में शेयर की गई नेपाली सशस्त्र पुलिस बल की तस्वीर नेपाल की
राष्ट्रीय समाचार समिति द्वारा जारी एक फाइल फोटो है और कई मीडिया चैनलों द्वारा बार-बार इस्तेमाल किया गया है।
वहीं, मृत भारतीय सैनिकों की दूसरी तस्वीर पांच साल पुरानी है, साल 2015 की। यह तस्वीर 3 मई 2015 के
इंडिया टुडे के एक आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी। इसके मुताबिक, नागालैंड में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) के उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के 7 जवान की मौत हो गई थी।
इसके अलावा, किसी विश्वसनीय न्यूज एजेंसी ने भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह के संघर्ष की खबर नहीं दी है, जिसमें 7 भारतीय जवानों की मौत हुई हो।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में 7 भारतीय जवानों की मौत की खबर फर्जी है।