Women's Day: अपनी खास महिला मित्र को इन मैसेज से दे बधाई

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (13:19 IST)
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए एक खास दिन है। यह दिन जेंडर बैलेंस को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पुरुष मित्रों, भाई और पिता सभी से खास तरह से बधाई की उम्‍मीद करती हैं।

ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खास मैसेज जिसे भेजकर आप अपने खास दोस्‍त को वुमेन्‍स डे की बधाई दे सकते हैं।  

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर एक "स्त्री" अकेली ही काफी है...घर को स्वर्ग बनाने के लिए

नारी एक मां है उसकी पूजा करो
नारी एक बहन है उससे स्नेह करो
नारी एक भाभी है उसका आदर करो
नारी एक पत्नी है उससे प्रेम करो
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो

पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान
दिल नादान पर करती है, सबके लिए अपनी जान कुर्बान
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान
ये है एक लड़की की पहचान

औरत का इस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना ये जहान कुछ भी नहीं है

कोई भी देश यश के शिखर पर
तब तक नहीं पहुंच सकता
जब तक उसकी महिलाएं
कंधे से कंधा मिलाकर ना चलें

नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो
हर जन का तुम्हीं तो आधार हो
नफरत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो
उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो
केवल एक दिन ही नहीं
हर दिन नारी दिवस बना लो
...
मुझे गर्व है कि मैं एक नारी हूं
ईश्वर ने अपनी जगह संसार में मुझे भेजा है
मुझमें हैं शक्तियां अनेकों
मुझमें दया है, प्यार है मुझमें
मुझमें त्याग है, है सहनशीलता मुझमें
है मुझमें शक्ति शांति अपार
सभी नारियों को Happy Women's Day
...
मासूमियत - बेटी हूं मैं
केयर - बहन हूं मैं
अंडरस्टैंडिंग - दोस्त हूं मैं
डेडीकेशन - पत्नी हूं मैं
दिव्य - मां हूं मैं
आशीर्वाद - दादी हूं मैं
एक में अनेक हूं मैं
नारी हूं मैं, नारी हूं मैं
Happy Women's Day

...

मैं हूं अपनी ही एकमात्र पहचान
पूरे करती अब मैं अपने अरमान
नहीं देखूं अब मैं कोई सहारा
मैंने खुद अपना नसीब संवारा

जीवन में संघर्ष ही तो जीवन है
जो संघर्ष से डर जाए वो क्या जीवन है
अपना रास्ता मैं खुद चुन सकती हूं
अपने मन के सपने खुद बुन सकती हूं


 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए करें दही फशियल, जानें इसके 5 फायदे

अगला लेख