साल 2023 की वे 10 बड़ी घटनाएं जिनसे थम गईं हर किसी की सांसें

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (15:31 IST)
बालासोर का ट्रेन हादसा हो या मणिपुर में मैतई और कुकी समाज के बीच जातीय हिंसा। चाहे बात इंदौर की खूनी बावड़ी में गिरकर 36 लोगों की मौत का मामला हो या फिर गैंगस्‍टर अतीक अहमद की पुलिस कस्‍टडी में सरेआम हत्‍या। इन सारी घटनाओं ने देश को हिलाकर रख दिया।

डोडा बस हादसे में 39 लोगों की मौत से लेकर सिक्‍किम- हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं और गुजरात-तमिलनाडु में बिपरजॉय व मिचोंग तूफान ने जमकर उत्‍पात मचाया। जानते हैं देश की उन 10 बड़ी घटनाओं के बारे में जिनसे कई जानें गईं तो वहीं देश को करोड़ों-अरबों का नुकसान हुआ।

मणिपुर : मैतई- कुकी समाज में जातीय हिंसा
मणिपुर में मैतई और कुकी समाज के बीच चली जातीय हिंसा ने पूरे देश में खलबली मचा दी। दोनों समुदायों के बीच लंबे समय तक हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ चली। इस घटना में अब तक 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महीनों तक इंटरनेट बंद रहा। हिंसा के दौरान एक कुकी समाज की महिला की नग्‍न परेड कराने की घटना के दौरान पूरा देश शर्मसार हो गया था।

बालासोर ट्रेन हादसा : 293 लोगों की मौत
2 जून 2013 को बालासोर जिले के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस की एक मालगाडी और एक अन्‍य ट्रेन से हुई भीषण टक्कर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हादसे में 293 लोग मारे गए थे और 1,200 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सरकार ने जांच बैठाई। जांच के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की। रेलवे ने अपने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए रेलवे के 3 कर्मचारियों समेत 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

हिमाचल- सिक्‍किम में प्राकृतिक त्रासदी
इस साल अगस्‍त में हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश ने इस साल शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में खूब तबाही मचाई। इस त्रासदी में प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 335 लोगों से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी। 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। 1200 से ज्‍यादा सड़कें और रास्‍ते बंद हो गए। इस हादसे में 222 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। 10 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए। प्रदेश में करीब 8014 करोड़ से ज्यादा का नुकसान आंका गया।
सिक्‍किम : इसी तरह सिक्‍किम में बादल फटने से आई बाढ़ में 56 लोगों की मौत हो गई। कई दिनों तक स्‍थानीय लोग और हजारों पर्यटक फंसे रहे। हैं। मृतकों में से करीब 30 शव पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के बेसिन से बरामद हुए थे। सेना के 22 जवान भी लापता हुए थे।

उत्‍तरकाशी टनल हादसा : 41 मजदूर फंसे
12 नवंबर 2023 को कुछ मजदूर उत्‍तरकाशी की एक टनल में रोजाना की तरह काम कर रहे थे। सुबह 5:30 बजे अचानक भूस्खलन होने लगा। इस दौरान कई मजदूर बाहर निकल गए। फिर अचानक निर्माणाधीन टनल का 60 मीटर हिस्सा धंस गया और 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए। 7 राज्‍यों के 41 मजदूर दो हफ्ते से ज्‍यादा समय तक करीब17 दिनों तक सुरंग में फंसे रहे। उन्‍हें निकालने के लिए कई तरह के ऑपरेशन चलाए गए। अतंत: 17 दिनों बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इंदौर खूनी बावड़ी हादसा : 35 लोगों की मौत
इंदौर में इस साल रामनवमी पर कन्यापूजन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 50 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। सभी छत पर बैठकर यज्ञ कर रहे थे, तभी वजन ज्‍यादा होने से बावड़ी की छत धंस गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में आर्मी, एनडीआरएफ और इंदौर नगर निगम के करीब 140 जवानों ने मोर्चा संभाला था और सभी 36 शवों को बाहर निकाला गया।

तूफान: बिपरजॉय- मिचोंग का उत्‍पात
इस साल दिसंबर की शुरुआत में तमिलनाडु में आई भीषण बाढ़ जमकर तबाही लेकर आई। राज्‍य के पांच जिलों पर बाढ़ का बहुत ज्‍यादा असर रहा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 15 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई। कई घर, सड़कें, इमारतें तबाह हो गए। यातायात ध्‍वस्‍त हो गया और कई बेजुबान जानवरों की मौत हो गई है। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ की आर्थिक मदद मांगी है। इसी तरह गुजरात में बिपर जॉय तूफान ने बड़ी तबाही मचाई थी। इसमें भी 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी।

डोडा बस हादसा: 39 लोगों की मौत
इस साल 15 नवंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 9 महिलाओं समेत 39 लोगों की मौत हुई थी। 15 से ज्‍यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस और SDRF की टीमों के साथ स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया। स्‍थिति बेहद भयावह होने के कारण कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया था। बाद में इस बस हादसे की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।

इजरायल– हमास युद्ध : वतन वापसी
इसी साल शुरू हुए इजरायल और हमास युद्ध में ‘ऑपरेशन अजय’ की मदद से 200 से ज्‍यादा भारतीयों को वतन वापस लाया गया। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक करीब 18 हजार भारतीय में इजराइल में रहते हैं। बता दें कि हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायल ने हमास पर काउंटर अटैक किया है। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से मिलाकर 15 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। युद्ध अभी भी जारी है।

पंजाब: खालिस्‍तान का उबाल
इसी साल 2023 में खालिस्तान शब्द फिर चर्चा आया। 'वारिस पंजाब दे' गुट का मुखिया और खालिस्तान का कट्टर समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब में जमकर बवाल काटा। अमृतपाल हजारों समर्थकों के साथ एक थाने में घुस गया। हाथों में लंबी-लंबी तलवारें, बड़ी-राइफलें लेकर। कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया। कई पुलिसकर्मियों को मारा पीटा और अस्पताल पहुंचा दिया।

अतीक अहमद: पुलिस कस्‍टडी में हत्‍या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 की रात प्रयागराज में करीब साढ़े 10 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था। घटना स्थल पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह पुलिस जेल में बंद हैं। लेकिन अब तक हत्याकांड के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं हो पाया है। अतीक अहमद पूर्व सांसद और नामी गैंगस्‍टर था।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

अगला लेख