Year Ender 2023 : जोशीमठ भू-धंसाव, सिलक्यारा सुरंग हादसे ने उत्तराखंड को सुर्खियों में रखा

Webdunia
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (23:51 IST)
Year Ender 2023 : जोशीमठ भू-धंसाव से लेकर सिलक्यारा सुरंग हादसे जैसी कई आपदाओं ने इस वर्ष उत्तराखंड को सुर्खियों में बनाए रखा वहीं समान नागरिक संहिता के साथ ही मूल निवास और सख्त भूमि कानून मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में बने रहे।
 
साल की शुरूआत में ही बद्रीनाथ धाम के रास्ते में पड़ने वाले जोशीमठ नगर और उसके आसपास भूमि धंसने लगी जिससे सैकड़ों मकानों तथा अन्य इमारतों में दरारें पड़ गईं। मानसून में प्रदेश में हुई बारिश के चलते बादल फटने तथा भूस्खलन की घटनाओं में कई लोग हताहत हुए और कुछ लापता भी हो गए, जबकि हरिद्वार में कई गांव जलमग्न हो गए और फसलें तबाह हो गईं।
 
उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति करीब सालभर से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून का मसौदा तैयार करने में लगी है और अब उसके जल्द ही राज्य सरकार को मसौदा सौंपने की संभावना है।
 
समिति का कार्यकाल चौथी बार बढ़ाने के बाद उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने इस साल उसके द्वारा अब तक किए गए कार्य को अपनी मंजूरी दे दी। इसी साल दीपावली वाले दिन 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने से फंसे 41 लोगों को बाहर निकालने के लिए 17 दिन तक चले अभियान ने विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन को एक बार फिर चर्चा में ला दिया।
करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग चारधाम परियोजना का हिस्सा है और इससे उत्तराखंड के प्रसिद्ध धामों की दूरी कम हो जाएगी। केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से सफल हुए 'मिशन सिलक्यारा' के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि प्रदेश की सभी सुरंग परियोजनाओं का सुरक्षा आडिट किया जाएगा।
 
जनवरी में जोशीमठ में हुए भू-धंसाव ने भी इसी प्रकार की बहस छेड़ दी थी जब मकानों में दरारें आने के कारण करीब 1,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। भू-धंसाव के कारण एक-दूसरे पर झुक गए दो होटलों समेत खतरनाक हो गई कई इमारतों को ध्वस्त करना पड़ा। केंद्रीय स्तर की कुल आठ एजेंसियों ने अलग-अलग कोणों से जोशीमठ भू-धंसाव की जांच की। विशेषज्ञों ने नगर के ढीली चट्टानों पर स्थित होने, बहुमंजिला इमारतों का निर्माण तथा ऊपर की पहाड़ियों से आने वाले पानी की निकासी सही तरीके से नहीं होने को भू-धंसाव के लिए जिम्मेदार बताया।
 
राज्य सरकार ने कहा कि वह प्रदेश के एक दर्जन से अधिक नगरों की 'धारण क्षमता' जानने के लिए एक अध्ययन करवाएगी।उत्तरकाशी के पुरोला शहर में जून में उस समय सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया जब एक समुदाय के दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर दूसरे समुदाय की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का नाकाम प्रयास किया।
 
पिछले साल एक के बाद एक कई भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद राज्य सरकार ने इस वर्ष एक कड़ा कानून बनाया जिसके तहत मामले में लिप्त पाए जाने वालों के लिए उम्रकैद से लेकर 10 करोड़ रुपए जुर्माना तक का प्रावधान किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष दिसंबर महीने में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें औद्योगिक समूहों के साथ साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापनों पर दस्तखत किए जाने का दावा किया गया।
 
सम्मेलन के उद्घाटन के लिए देहरादून आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक आदर्श गंतव्य के तौर पर पेश करने के लिए 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर 'वेड इन इंडिया' का नारा दिया। उत्तराखंड में मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए 1950 को ‘कट आफ’ माने जाने तथा प्रदेश में कड़े भूमि कानून को लागू करने का मुद्दा भी इस साल सुर्खियों में रहा। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख