टीम इंडिया ने बनाए 400 रन, पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त

Webdunia
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (12:12 IST)
नागपुर। अक्षर पटेल के 84 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की अहम बढत ले ली। आस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर टॉड मरफी ने 47 ओवर में 124 रन देकर सात विकेट लिए।
 
कप्तान रोहित शर्मा के 120 रन के बाद अक्षर ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। अक्षर ने 174 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए और लंच ब्रेक से ठीक पहले वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

आज सुबह भारत ने सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा आज अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 70 रन के स्कोर पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।
 
शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने 6 के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये। उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा। शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई।
 
इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।
 
उल्लेखनीय है कि जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मात्र 177 रनों पर समेट दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख