Asia Cup को श्रीलंका की मेजबानी मिलने से नाराज पाकिस्तान, हट सकता है टूर्नामेंट से

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2023 (13:37 IST)
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB (पीसीबी) ने इस साल होने वाले Asia Cup एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर Asian Cricket Council एशियाई क्रिकेट परिषद ACC (एसीसी) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है।

PCB पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन United Arab Emirates संयुक्त अरब अमीरात UAE (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा,‘‘ सेठी ने इस बात पर जोर दिया एसीसी को पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संशोधित हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकतर सदस्य चाहते हैं कि इसका आयोजन किसी दूसरी जगह पर होना चाहिए तो फिर यूएई में इसका आयोजन किया जाना चाहिए जैसा कि 2018 और 2022 में किया गया था।

उन्होंने कहा,‘‘ सेठी में बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था।’’

दरअसल, 2023 के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिले थे लेकिन पिछले ही साल बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट कौंसिल के प्रेजिडेंट जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इंकार कर दिया था। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए भी सुझाव दिया था जहां किसी को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह सुझाव मानने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने यह तक कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो वे भी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वन डे विश्वकप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया तो उन्हें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने में भी दिक्कत आ सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

अगला लेख