Vastu Astro Tips : भूलकर भी ये 7 चीजें ले ली फ्री में तो घर में कंगाली शुरू हो जाएगी

WD Feature Desk
मंगलवार, 7 मई 2024 (15:56 IST)
Vastu AstrTips : कई लोगों को गिफ्ट मिलता है और कई लोग किसी से कुछ चीजें मांग लेते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी 7 चीजें कभी भी फ्री में न लें अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगेगी और धीरे धीरे आप कंगाल हो जाओगे। फिर हमेशा आप लोगों से मांगते ही रहोगे। जानिए वे कौनसी वस्तुएं हैं जिन्हें कभी भी फ्री में नहीं लेना चाहिए। उसका दाम अवश्य चुका देना चाहिए।
 
1. नमक : नमक अपना ही खाना चाहिए दूसरों का नहीं। घर में यदि अचानक से नमक खतम हो गया हो तुरंत ही आपको नमक की जरूरत पड़ती है तो आप पड़ोसी से फ्री में थोड़ा नमक मांग लेते हैं तो भूलकर भी यह गलती मत करिएगा। नमक का संबंध शनि से है यदि मुफ्त में नमक लिया है तो फिर आर्थिक तंगी शुरु हो जाएगी। सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। आप पर कर्ज भी बढ़ सकता है।
 
2. माचिस : माचिस अग्नि का प्रतीक है और अग्नि मंगल का प्रतीक है। यदि आप पड़ोसी से या किसी अन्य से माचिस मांगते हैं तो घर में अशांति फैलेगी। घर के सदस्यों के मन में भ्रम, क्रोध और अविश्वास की भवना का जन्म होगा। इसलिए माचिस कभी भी फ्री में न लें।
3. सुईं : सुईं को भी कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। यह आपके वैवाहिक जीवन में कलेश को जन्म दे सकता है। पति पत्नी के बीच रिश्तों को बिगाड़ सकता है। आपसी प्रेम संबंध में कमी आती है। इसलिए बेहतर है कि आप सुईं किसी से मुफ्‍त में न लें।  
 
4. लोहा : किसी से लोहा यानी लोहे की कोई वस्तु फ्री में न लें। यह मुसीबतों का आमंत्रित कर सकता है, क्योंकि यह शनिदेव से संबंधित वस्तु है। फ्री में लोहा लेने से घर परिवार में दरिद्रता और गरीबी का वास होने लगता है।  
 
5. काला तिल : भूलकर भी किसी से मुफ्‍त में काले तिल न लें क्योंकि यह भी शनि साथ राहु और केतु से संबंधित है। ऐसे में काला तिल लेने से घर में मुसीबतों को दावत देने जैसा है। इससे लेने के देने पड़ सकते हैं।
 
6. तेल : यह भी शनि ग्रह का प्रतीक है। फ्री में तेल लेने से आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। फ्रीम में तेल लेने से आर्थिक नुकसान हो सकता है और इसे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे घर परिवार में दरिद्रता आती है।
 
7. रुमाल : भले ही थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन कभी भी किसी से रूमाल नहीं मांगना चाहिए। फ्री में रूमाल नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति से आपका झगडा हो सकता है। दोनों के संबंधों में दरार आ सकती है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कहीं आपका मोबाइल तो नहीं बिगाड़ रहा कुंडली में राहु की स्थिति? जानिए राहु दोष और मोबाइल का संबंध और बचाव के उपाय

लेफ्ट या राइट, नंदी के किस कान में बोलने से पूरी होती है हमारी इच्छा?

शिवरात्रि पर प्रदोष काल या निशिथ मुहूर्त में करें शिवलिंग की पूजा तो मिलेगा दोगुना फल

भगवान की आरती करने का सही और वैज्ञानिक तरीका, मिलेंगे कई फायदे

मंगल का कन्या राशि में गोचर, शनि से होगी टक्कर, बचकर रहें ये 4 राशियां

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: किस राशि के लिए रहेगा आज शुभ दिन, पढ़ें 26 जुलाई का राशिफल

26 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

26 जुलाई 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

प्रियंका गांधी के तारे सितारे क्या कहते हैं, क्या बन सकती हैं विपक्ष का चेहरा?

सिंधारा दूज करें ये 5 अचूक उपाय, तुरंत मिलेगी कर्ज से मुक्ति

अगला लेख