Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maruti Ertiga नए डीजल इंजन के साथ लांच, इतना मिलेगा माइलेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti Ertiga नए डीजल इंजन के साथ लांच, इतना मिलेगा माइलेज
, बुधवार, 1 मई 2019 (00:40 IST)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली (एमपीवी) Ertiga को 1.5 लीटर नए डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। तीन संस्करणों में उतारे गए एर्टिगा की कीमत 9.86 लाख से लेकर 11.20 लाख रुपए के बीच (एक्स शोरूम) है।
 
मारुति ने मंगलवार को बताया कि नए इंजन को कंपनी ने अपने यहां ही तैयार किया है। अब तक वह 1.3 लीटर डीजल इंजन फिएट से लेती थी। नए इंजन को फिएट इंजन की जगह लाया जाएगा।
 
Ertiga अभी 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। चार संस्करणों में 1.3 लीटर डीजल इंजन वाले Ertiga की कीमत 8.85 लाख से 10.91 लाख रुपए के बीच है। मारुति अभी दोनों इंजन वर्ग में Ertiga को उपलब्ध कराएगी।
 
नई Ertiga में चार सिलेंडर लगे हैं। टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 94 बीएचपी का पावर और 1500 से 2500 आरपीएम के बीच 225 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
 
Ertiga का नया मॉडल छ: स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला है। कंपनी ने फिलहाल इस मॉडल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया है।
 
मारुति का कहना है कि नई इंजन की Ertiga एक लीटर ईंधन में 24.20 किलोमीटर तक माइलेज देगी। कंपनी ने यह इंजन सियाज सिडैन में भी उपलब्ध कराया है और इस मॉडल में प्रति लीटर माइलेज 26.82 किलोमीटर तक है। Ertiga के 1.3 लीटर वाले डीजल इंजन का माइलेज नए इंजन से 1.27 किलोमीटर प्रति लीटर अधिक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : बारिश बनी बाधा, राजस्थान और बेंगलोर मैच का परिणाम नहीं निकला