ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TVS ने लांच किया Radeon स्पेशल एडिशन, जुड़े नए फीचर

Advertiesment
हमें फॉलो करें TVS Radeon
, बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (15:18 IST)
टीवीएस (TVS) मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन (Radeon) का स्पेशल एडिशन बुधवार को बाजार में लांच किया। बाइक की शुरुआती कीमत 54,665 रुपए है।
 
स्पेशल एडिशन में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। बाइक 2 वैरिएंट में लांच की गई है जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपए व 56,765 रुपए रहेंगी। कंपनी की रेडियोन बाइक में 110 सीसी का इंजन है।
कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह के मुताबिक 1 साल में कंपनी देशभर में 2 लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है। इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण 'कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन' पेश किया गया है।
 
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है। उसे आगामी त्योहारी सीजन में 'बंपर' बिक्री की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा विधायक ने आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ दायर की शिकायत