Ayodhya में मृत कारसेवकों के परिजनों के चेहरों पर 29 साल बाद मुस्कान

संदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (17:35 IST)
अयोध्या। अयोध्या पर 29 वर्ष बाद आए देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हर कोई खुश है। दोनों ही पक्षों ने फैसले को सहर्ष स्वीकार भी किया है। सभी का मानना है कि अब अयोध्या में तेजी से विकास होगा।
 
सबसे अधिक खुशी उन परिवार के लोगों को है, जिनके परिवार के लोग राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें खुशी है कि काफी लम्बे अरसों से लंबित यह मामला हमेशा के लिए सुलझ गया है। अयोध्या के लोगों ने कहा कि भगवान श्रीराम का असली वनवास खत्म हो गया है। अब अयोध्या नगरी खिलखिलाएगी।

ALSO READ: महंत परमहंस के घर हमला, अयोध्या में अब संतों में सिर फुटव्वल
वहीं 29 साल बाद मृत कारसेवकों के परिवारवालों के चेहरे पर खुशी दिखी। पीड़ित परिजनों ने कहा कि इस फैसले से मृतक कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है।
 
वर्ष 1990 में कारसेवा के दौरान पुलिस की गोली लगने से अयोध्या के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इन कारसेवकों के परिजन शनिवार को सुबह से फैसले के इंतजार में टीवी के सामने आंखें गड़ाए बैठे रहे थे। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, उदास परिजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखने लगी। परिवारवालों ने कहा, आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है।
 
पुलिस की गोली ने हंसते-खेलते तीन परिवारों को उजाड़ दिया था। अयोध्या जनपद के रानी बाजार मोहल्ले में रहने वाली गायत्री देवी पांडे बताती हैं कि उस समय उनके पति रमेश कुमार पांडे की उम्र महज 35 वर्ष थी। कारसेवा के दौरान रामलला तक पंहुचने से पहले ही पुलिस ने रोककर उन्हें गोली मार दी।

ALSO READ: अयोध्या में 'रामरसोई' में रामभक्तों को नि:शुल्क भोजन और रघुपति लड्डू का मिलेगा प्रसाद
इसी तरह नया अयोध्या नगरी के नया घाट क्षेत्र में कपड़े की दुकान चलाने वाले संदीप गुप्ता के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया। अयोध्या रामनगरी के ही कजियाना मोहल्ले के निवासी रवींद्र कुमार धरकार बताते हैं कि उनके भाई राजेन्द्र धरकार की मौत ने सब कुछ छीन लिया था।
 
अयोध्या के ही निवासी 70 वर्ष की आयु पार कर चुके नगर के मुख्य मार्ग पर बर्तन की दुकान चलाने वाले शिवगोपाल हों या रायगंज निवासी रामचंद्र मिश्रा, सभी का कहना है कि उन्होंने ढांचे को गिरते देखा और अब राम मंदिर बनते देखेंगे। शिवगोपाल कहते हैं कि हम खुशकिस्मत हैं कि श्रीराम के भव्य मंदिर बनने की खबर सुप्रीम कोर्ट से सुनी।
 
मिठाई की दुकान चलाने वाले विकास गुप्ता कहते हैं, अयोध्या के विकास की राह अब खुल गई है। अब यहां दोनों ही समुदाय के लोग साथ मिलकर अयोध्या को आगे बढ़ाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

भगवान राम का जन्म लाखों वर्ष पहले हुआ था या 5114 ईसा पूर्व? जानिए रहस्य

भगवान राम के संबंध में 12 रोचक तथ्‍य, आप भी जानिए इस रहस्य को...

उत्तर रामायण : लव और कुश का जीवन परिचय

दिवाली पर जब श्रीराम अयोध्या आए तो हुआ इस तरह स्वागत

राम के वंशज आज भी हैं, जानिए कौन हैं और रहते हैं कहां

भगवान राम की सेना में कौन क्या था, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

महर्षि वाल्मीकि की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस के उत्तर कांड में फर्क क्यूं?

रामायण काल की 5 खास बातें, जानकर चौंक जाएंगे

वन में प्रभु श्रीराम ने किए थे ये 7 कार्य

कैसे हुई थी प्रभु श्रीराम की मृत्यु

भगवान श्री राम ने भी उड़ाई थी पतंग, रामचरित मानस के बालकांड में है उल्लेख

रामचरित मानस की ये 10 चौपाई आपके जीवन को बदल देगी, होगा चमत्कार

एकश्लोकी रामायण : मात्र एक श्लोक में संपूर्ण रामायण, राम कथा

रामायण का जटायु पक्षी गिद्ध, गरुड़ या कुछ और

भगवान श्री राम अयोध्या आगमन के पहले कहां रुके थे?

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख