पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा अपने अतीत से हैं परेशान

Webdunia
बुधवार, 14 अगस्त 2019 (14:23 IST)
मशहूर पोर्न स्टार रही मिया ख़लीफ़ा ने पहली बार खुलकर अपने करियर पर बात की है। अमेरिकी लेखक मेगन अबोट को दिए इंटरव्यू में मिया ख़लीफ़ा ने पोर्न बनाने वाली कंपनियों पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा है कि ये कंपनियां नासमझ जवान लड़कियों को अपना शिकार बनाती हैं।
 
26 साल की मिया ख़लीफ़ा ने पोर्न इंडस्ट्री में सिर्फ़ तीन महीने काम किया। 2014 के अक्टूबर में मिया पोर्न की दुनिया में आईं और 2015 की शुरुआत में उन्होंने ये काम छोड़ दिया। जिस समय वो पोर्न की दुनिया से निकलीं उस समय वो पोर्नहब नाम की वेबसाइट पर एक मशहूर स्टार बन चुकी थीं।
 
अपने इंटरव्यू में मिया ने कहा है कि वो अभी तक अपने अतीत को स्वीकार नहीं कर पाई हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "लोगों को लगता है मैं पोर्न इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए कमाती हूं। लेकिन मैंने इस काम से सिर्फ 12,000 हज़ार डॉलर कमाए हैं। इसके बाद मैंने इस काम से एक धेला नहीं कमाया है। पोर्न की दुनिया छोड़ने के बाद आम नौकरी ढूंढने में मुझे बहुत परेशानी हुई। पोर्न मेरे लिए बहुत डरावना था।"
 
अक्सर मिया अपने अतीत पर बात करने से बचती आई हैं। लेकिन अब वो कहती हैं कि वो अपने अतीत के हर उस पल पर रौशनी डालने के लिए तैयार हैं, जो उनके करियर पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि अगर वो बिज़नेस मेरे नाम से चलता है तो कोई भी उसे मेरे ख़िलाफ इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
 
मिया ख़लीफ़ा सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली पोर्न स्टार हैं। लेकिन उनका कहना है कि इस काम से जितना मशहूर वो हुईं उसके बराबर पैसा उन्हें नहीं मिला है। अब भी उनके नाम पर एक वेबसाइट चल रही है जिस पर लिखा है कि मिया उसकी मालकिन नहीं है और न ही इस वेबसाइट से उन्हें कोई फ़ायदा होता है।
 
वो कहती हैं, "इन सालों में मैं बस ये चाहती थी कि उस वेबसाइट से किसी तरह मेरा नाम हट जाए।" मिया ख़लीफ़ा अरब के लेबनान देश में पैदा हुईं। वो अपने करियर पर बात करते हुए खुलकर कहती हैं कि पोर्न की दुनिया से निकलने के बाद उन्हें काम ढूंढने में बहुत परेशानी हुई।
 
वो कहती हैं, ''मुझे बहुत बुरा महसूस होता था। जब मुझे मेरे पुराने काम के कारण कंपनियों से काम नहीं मिलता था। लेकिन मेरा मंगेतर बहुत अच्छा लड़का है। मुझे लगता है कि मैं कभी मेरे मंगेतर के जैसा लड़का नहीं ढूंढ सकती। इस साल की शुरुआत में मिया ख़लीफ़ा की सगाई रोबर्ट सैंडबर्ग के साथ हुई है।

सम्बंधित जानकारी

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत

अगला लेख