शादियों के सीजन में दिन के समय का मेकअप करते हुए बरतें ये 11 सावधानियां

नम्रता जायसवाल
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आपको 2-3 दिन तक सभी कार्यक्रम के लिए मेकअप करके तैयार होने की जरूरत पड़ती है। मेकअप करते हुए आपको समय का जरूर ध्यान रखना चाहिए। सुबह, दोपहर और शाम का मेकअप एक ही जैसा नहीं होता। यदि आप समय का ध्यान रखे बिना ही चेहरे पर भरपूर मेकअप करेंगी, तो हो सकता है कि आप हंसी का पात्र बन जाए। 
 
कई लड़कियों और महिलाओं को नहीं मालूम होता कि उन्हें दिन के समय यानी कि दोपहर में कैसा मेकअप करना चाहिए। इसी समस्या को हल करने के लिए आइए, आपको बताएं कि दिन के समय में आपका मेकअप कैसा होना चाहिए -    
 
1. दिन में हमेशा ही हल्का व कम से कम मेकअप करें।
 
2. आंखों व त्वचा पर कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन टोन पर जरूर ध्यान दे।
 
3. स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप के उत्पाद का चयन करें। त्वचा का असल रंग छुपाकर खुद को गौरा दिखाने की कोशिश कतई न करें।
 
4. याद रखें, मेकअप का मतलब है आप जैसी है उसमें ही बेहतर दिखना। अगर आप सही उत्पाद चुनकर मेकअप करेंगी, तो फिर चाहे आपका रंग जो भी हो, मेकअप के बाद आप खूबसूरत दिखेंगी।
 
5. खूबसूरत दिखने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर का सही तालमेल रखना जरूरी है। फाउंडेशन के रंग से मिलता झुलता ही कॉम्‍पैक लगाएं।
 
6. किसी भी समय के मेकअप में आप काजल लगा सकती है, इससे आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ती है और ये कभी भी लुक को हैवी नहीं करता।
 
7. दिन के समय शादी-पार्टी के कार्यक्रम में जा रही हैं तब तो आई लाइनर और मस्कारा लगा सकती है, लेकिन यदि साधारण अवसर के लिए तैयार हो रही है, तो दिन के मेकअप में इसे लगाना अवॉयड भी कर सकती है।
 
8. दिन में आंखों का मेकअप करते हुए हल्के रंग के आई शैडो का इस्‍तेमाल करें। दिन में आंखों पर केवल इतना मेकअप ही आपको खूबसूरत दिखाने के लिए काफी होगा।
 
9. दिन में ब्लशर लगाने से बचा जा सकता है।
 
10. दिन के मेकअप में कही भी शिमर का इस्तेमाल न करें तो बेहतर होगा।
 
11. दिन में होंठो पर आप चाहे तो केवल लिप ग्लॉस लगा सकती है। शादी-पार्टी हो तो हल्के या मीडियम रंग की लिपस्टिक लगा सकती है। दिन में कभी भी डार्क कलर की लिपस्टिक न लगाए जैसे रेड या ब्राउन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए करें दही फशियल, जानें इसके 5 फायदे

अगला लेख