Skin Care Tips: चाहते हैं ग्लोइंग और शाइनी त्वचा तो आज से ये 5 गलतियाँ बंद करें

Webdunia
आज के वक्त में हर कोई सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहता है| जिसके लिए अथक प्रयास करते हैं| बाजारों से महंगी क्रीम लाते ,हैं महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गलती हम खुद ही करते हैं| जी हां, इसके बाद प्रोडक्ट्स को दोष देते हैं| प्रोडक्ट्स असर नहीं करते| क्या चेहरा धोने के बाद आपका चेहरा एकदम रुखा हो जाता है? खिंचाव होता है? एकदम ड्राई नजर आता है तो पक्का आप ये 5 गलतियां हर दिन दोहराते  होंगे | ग्लोइंग और शाइनी त्वचा के लिए आज से ही इन 5 गलतियों को फिर कभी नहीं दोहराएंगे|

क्योंकि कुछ छोटी-मोटी गलतियों को करने से हम बचेंगे तो चेहरा खुद ब खुद साफ भी रहेगा और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसका असर भी दिखेगा | जानते हैं चेहरे की सफाई करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें -  
1. अब तो कई लोग सर्दियों के मौसम में बहुत ठंड होने पर गर्म पानी से ही  चेहरे को धो लेते हैं और एक-एक दिन करके ऐसे करीब 2 महीने तक गुजर जाते हैं| हर दिन अगर आप गर्म पानी से अपने चेहरे को धोते हैं तो आपके चेहरे की चमक दिन पर दिन खत्म होती जाएगी और वह एक ड्राई स्किन में तब्दील हो जाएगी| इसलिए चाहे कितनी भी ठंड हो भूल कर भी अधिक गर्म पानी से चेहरा नहीं धोएं |

2. कई लोग अपनी बॉडी और फेस  के लिए एक ही तोलिए का इस्तेमाल करते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं तोलिए में मौजूद बैक्टीरिया आपके चेहरे पर भी लग जाते हैं| जिससे चेहरे पर फुंसी, पिंपल और सपोर्ट होने जैसी समस्याएं उभर कर आती है|

3. अगर आप सोचते हैं कि अधिक गर्म पानी से चेहरा धोने पर स्किन ड्राई हो जाती है जो सही है| वही अगर आपको लगता है कि बहुत ठंडे पानी से चेहरा धोने से वह एकदम साफ हो जाएगा तो यह सरासर गलत है| दरअसल बहुत ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन की पोस्ट की सफाई नहीं हो पाती है, जिससे चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है और बाद में एक्ने की समस्या पैदा होती है|

4. अक्सर लोग बोलते हैं कि वह रोज अपना चेहरा धो कर सोते हैं| लेकिन चेहरा देखकर कभी नहीं लगता कि वह चेहरा धोकर सोते होंगे| ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपना मेकअप साफ नहीं करते हैं| ऐसी गलती कभी ना करें अगर आप मेकअप साफ नहीं करते हैं और चेहरा सिर्फ पानी से धो लेते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है| मेकअप को हमेशा मेकअप क्लीनर से साफ करें इसके बाद चेहरे को धोएं।

5. स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश का चयन करें| अच्छा  नाम सुनकर या ब्रांड का नाम देखकर हम फिर सेगलती करते हैं | लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आपकी स्किन  किस तरह की है अगर आपकी स्किन रूखी है तो कभी भी आने वाला प्रोडक्ट यूज ना करें उसे चेहरा और अधिक रुखा हो जाता है। अगर आप सचमुच हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कभी भी अपने चेहरे पर अलग अलग तरह की फेस वाश यूज ना करें और किसी एक्सपोर्ट की सलाह से ही चेहरे पर फेस वॉश लगाए|

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या स्ट्रेस और घबराहट को कम करने में असरदार है डार्क चॉकलेट?

कहीं बच्चे के रोने का कारण पेट में ऐंठन तो नहीं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास

प्रीति जिंटा ने वीडियो पोस्ट कर बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जानें

बेहतर नींद के लिए पीजिए ये चाय, जानिए पीने का सही समय और फायदे

सभी देखें

नवीनतम

DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

ठंड में भी दिखें ग्लैमरस : जानें साड़ियों में कैसे पाएं परफेक्ट विंटर लुक

चौथा अनहद कोलकाता सम्मान डॉ. सुनील कुमार शर्मा को

Christmas 2024: Rum Cake में क्यों डाली जाती है रम? जानें रेसिपी और इतिहास

फ्रीजर में जमा बर्फ चुटकियों में पिघलाएगा एक चुटकी नमक, बिजली का बिल भी आएगा कम

अगला लेख