Festival Posters

Prashant Kishor : करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 नवंबर 2025 (17:32 IST)
prashant kishor News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुला। पार्टी के करीब 95 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।  इस बीच पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए। प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश सरकार ने अगर महिलाओं को 10,000 रुपए न दिए होते तो जेडीयू को सिर्फ 25 सीटें ही मिलती।
ALSO READ: aadhar card : 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार 1.5 करोड़ महिलाओं को स्वयं-रोजगार योजना के तहत 2-2 लाख रुपए ट्रांसफर कर देती है तो वे 'निश्चित तौर पर राजनीति छोड़ देंगे।'

उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज किया कि जन सुराज की हार के बाद वे राजनीति से हटने की सोच रहे हैं। किशोर ने कहा कि मैंने कहा था कि अगर जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें जीतती है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। लेकिन कौन-सी पोस्ट है जिसे मैं छोडूं? मैंने कभी नहीं कहा कि मैं लोगों की बात कहना छोड़ दूंगा। जो सोचते हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा, वे गलतफहमी में हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार 1.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपए दे देती है, जैसा उन्होंने वादा किया है तो मैं निश्चित रूप से राजनीति छोड़ दूंगा। अगर यह योजना लागू हो गई तो राजनीति भूल जाइए, मैं बिहार ही छोड़ दूंगा। किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को यह भारी बहुमत बड़े पैमाने पर किए गए वादों और लक्षित भुगतानों के कारण मिला।

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने चुनाव के दौरान लगभग 40,000 करोड़ रुपए सार्वजनिक पैसे से खर्च करने का वादा किया। यही एनडीए की बड़ी जीत का एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि 3 साल की मेहनत के बाद अब हम दोगुनी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि हार ने यह दिखाया है कि जनता के बीच और गहराई से काम करने की जरूरत है। 'हमसे गलतियां हुई होंगी, लेकिन हमने नफरत फैलाने या मासूम लोगों के वोट खरीदने जैसा अपराध नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब तक आप हार मानकर छोड़ नहीं देते, तब तक आपकी हार नहीं होती। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

Prashant Kishor : करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

तेजस्वी यादव को भाजपा और EC ने जिताया, 2029 में भाजपा 400 पार

बिहार चुनाव में हार के बाद क्यों छिड़ी लालू परिवार में महाभारत, पढ़ें इनसाइड स्टोरी?

नीतीश कुमार आज देंगे मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा

बिहार में सरकार गठन की तैयारियां तेज, कौन होगा मुख्‍यमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण