Honda Activa को चलाने का बदल जाएगा अहसास! इन SMART फीचर्स से हुई लैस, कीमत भी हुई कम

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (17:58 IST)
नया इतिहास रचते हुए होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पहले से भी स्मार्ट एवं एडवांस्ड एक्टिवा (Activa) 2023 को लॉन्च किया। इस स्कूटर का दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपए है। कंपनी ने इसी के साथ एचएमएसआई ने अप्रैल 2023 की निर्धारित दिनांक से पहले ही अपने पहले ओबीडी2 कम्प्लायन्ट दोपहिया वाहन को बाज़ार में उतार दिया है।

नए स्मार्ट एक्टिवा के लॉन्च पर कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा कि एक्टिवा ने स्कूटर के बाज़ार को फिर से सक्रिय बनाया और पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सबसे ज़्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बना हुआ है।

इस दौरान एक्टिवा को कई अवतारों में बाज़ार में उतारा गया और यह हमेशा से हमारे ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। आज हम अपने ग्राहकों को और भी बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए ओबीडी2 कम्प्लायन्ट एक्टिवा 2023 का अनावरण करने जा रहे हैं, जो सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से युक्त है।
 
 इससे पहले भी एचएमएसआई को अपने प्रोडक्ट्स में तकनीकी इनोवेशन्स लाने के लिए जाना जाता है जैसे एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) टेक्नोलॉजी, डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल ओपनिंग सिस्टम और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस)।  
 
स्मार्ट की फीचर : दोपहिया सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है, यह फीचर है- होण्डा स्मार्ट की।
उन्होंने कहा कि होण्डा स्मार्ट की को नए एडवान्स्ड एवं स्मार्ट एक्टिवा 2023 में पेश किय गया है।

होंडा स्मार्ट की सिस्टम में मौजूद आंसर बैक सिस्टम वाहन को आसानी से लोकेट करने में मदद करता है। जब होंडा स्मार्ट की पर आंसर बैक बटन दबाया जाता है, तब स्कूटर को लोकेट करने के लिए सभी 4 विंक्र्स दो बार ब्लिंक करते हैं। स्मार्ट की सिस्टम में एक नया टेक्नोलॉजी फीचर है जिसके द्वारा बिना फिज़िकल की के भी स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।

अगर एक्टिवेशन के बाद 20 सेंकड तक कोई एक्टिविटी नहीं होती है और स्कूटर ऑटोमेटिक रूप से डीएक्टिवेट हो जाता है। अगर स्मार्ट की वाहन से 2 मीटर की रेंज में है तो राइडर लॉक मोड पर नॉब को इग्निशन पॉज़िशन में रोटेट कर तथा बिना चाबी के स्टार्ट बटन पुश कर वाहन को आसानी से स्टार्ट कर सकता है।

एक्टिवा 2023 मैप्ड स्मार्ट ईसीयू के साथ आता है, जो ईसीयू और स्मार्ट की के बीच इलेक्ट्रॉनिक मैचिंग द्वारा सिक्योरिटी डिवाइस के रूप में काम करता है, इस तरह वाहन चोरी से सुरक्षित रहता है।

स्मार्ट की में एक इम्मोबिलाइज़र सिस्टम है, जिसके द्वारा नॉन-रजिस्टर्ड की से इंजन स्टार्ट नहीं होता। स्मार्ट की के साथ सिक्योर कनेक्शन न बनने पर इम्मोबिलाइज़र सिस्टम एक्टिवेट नहीं होता। टू-वे फंक्शनिंग स्विच को नीचे की तरफ दबाकर इंजन को स्टार्ट किया जा सकता है, यही स्विच ऊपर की ओर दबाने पर इंजन किल स्विच की तरह काम करता है।
 
एक्टिवा 2023 ओबीडी2 कम्प्लायन्ट है जो होंडा के भरोसेमंद 110 सीसी पीजीएम-एफआई तथा एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) के साथ आता है।
 
एक्टिवा 2023 तीन वैरिएन्ट्स (स्टैण्डर्ड, डीलक्स और स्मार्ट) स्टैण्डर्ड, डीलक्स और स्मार्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 74,536 रुपए, 77,036 रुपए और 80,537 रुपए तक है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

अगला लेख