Box Office पर क्या होगा अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का?

Webdunia
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (06:57 IST)
वॉर के बाद जितनी ‍भी फिल्में रिलीज हुई हैं बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। न प्रियंका चोपड़ा की 'स्काई इज़ पिंक' को दर्शक मिले और न ही सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' को दर्शकों ने देखना पसंद किया। अन्य फिल्मों के तो हाल ही मत पूछिए। 
 
सिनेमाघर इस समय सूने हैं और वैसे भी दिवाली के पहले वाले कुछ दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरे रहते हैं। लोग त्योहार की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं और ऐसे में उन्हें सिनेमाघर जाने का समय नहीं मिलता। 
 
अब सारी उम्मीद टिकी है 'हाउसफुल 4' पर जो इस दिवाली पर रिलीज हो रही है। फिल्म के पक्ष में कुछ बातें जाती हैं जो इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला सकती है:
1) हल्की फुल्की फिल्म: 
त्योहार के मौके पर दर्शक हल्की-फुल्की फिल्में देखना पसंद करते हैं जो उन्हें हंसाए और हाउसफुल 4 इसी तरह की फिल्म है। 


 
2) सितारों का आकर्षण: 
फिल्म की स्टार कास्ट भारी भरकम है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राणा दग्गूबाती जैसे कलाकार हैं जो आकर्षण का केन्द्र हैं। 


3) दर्शक मानसिक रूप से तैयार: 
फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इन्हें पसंद भी किया गया। इसलिए दर्शक सिनेमाघर में घुसने के पहले ही बहुत कुछ समझ जाता है कि वह कैसी फिल्म देखने जा रहा है। मानसिक रूप से वह तैयार रहता है और यह बात फिल्म के बिजनेस की बेहतरी के लिए काम करती है। 


 
4) पूरे परिवार के लिए मसाला: 
हाउसफुल 4 में इस तरह का मसाला रहता है कि परिवार के हर उम्र के सदस्य को यह फिल्म पसंद आती है। हाउसफुल 4 में ज्यादातर लोग परिवार सहित जाएंगे। 
 
सांड और चाइना का डर नहीं 
हाउसफुल 4 के साथ ही सांड की आंख और मेड इन चाइना भी रिलीज हो रही हैं। भले ही दोनों फिल्मों में उम्दा कलाकार हों या फिल्म ऑफ बीट हों, लेकिन 90 प्रतिशत दर्शकों की पहली पसंद 'हाउसफुल 4' ही रहेगी और हाउसफुल 4 के व्यवसाय पर अन्य दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने पर कोई खास असर नहीं होगा। 

250 करोड़ तक पहुंचना आसान बात: 
दिवाली होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेगी और दिवाली के अगले दिन फिल्म का व्यवसाय 35 से 40 करोड़ रुपये तक भी जा सकता है। हालांकि फिल्म दिवाली के दो दिन पहले रिलीज हो रही है, इससे पहले दो-तीन दिनों के आंकड़े उम्मीद से थोड़े कम रह सकते हैं, लेकिन इसकी भरपाई बाद वाले दिनों में हो जाएगी। 
 
दिवाली की छुट्टियों का भरपूर फायदा फिल्म को मिलता है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि हाउसफुल 4 को 225 से 250 करोड़ तक पहुंचने में खास दिक्कत नहीं आएगी। यदि फिल्म अपेक्षा से अच्छी निकल गई तो बात और आगे तक जा सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख