Cannes Film Festival 2024: संतोष शिवन हुए पियरे आंजनेऊ एक्सीलेंस इन सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित

अजित राय
गुरुवार, 30 मई 2024 (15:36 IST)
Cannes Film Festival 2024: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार चार भारतीय फिल्मकारों को पुरस्कार मिले तो दूसरी ओर भारत के विश्व प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवन को मुख्य पैलेस के बुनुएल थियेटर में 2024 के प्रतिष्ठित 'पियरे आंजनेऊ एक्सीलेंस इन सिनेमैटोग्राफी' सम्मान से नवाजा गया। संतोष शिवन को ऑफिशियल और सेरेमोनियल रेड कार्पेट दी गई। 
 
इसके साथ ही इस्टोनिया की युवा छायाकार कादरी कूप को स्पेशल एनकरेजमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। फिल्मों की शूटिंग के लिए कैमरा और कैमरे का आधुनिक लेंस बनाने वाली कंपनी आंजनेऊ कान फिल्म समारोह की ऑफिशियल पार्टनर है। इस कंपनी ने 2013 में कान फिल्म समारोह के साथ मिलकर सिनेमैटोग्राफी के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट और एनकरेजमेंट अवॉर्ड शुरू किया था जो आज भी जारी है। इस बार यह सम्मान भारत के विश्व प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवन को दिया गया। 
 
इस अवसर पर संतोष शिवन की मास्टर क्लास और मैजेस्टिक होटल में भव्य सेरेमोनियल डिनर का आयोजन किया गया। आंजनेऊ कंपनी ने ही सबसे पहले एसएलआर (सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) कैमरा और जूम लेंस का आविष्कार किया था। इतना ही नहीं इसी कंपनी के कैमरे ने नासा के रेंजर 7 चंद्रमा मिशन मे 31 जुलाई 1964 को पहली बार चंद्रमा की सतह की नजदीकी और क्लोज अप तस्वीरें भेजी थी।
 
कान फिल्म समारोह के निर्देशक थेरी फ्रेमों ने कहा कि सिनेमा के लिए भारत एक महान देश है और जमाने के बाद कान फिल्म समारोह में भारत की शानदार उपस्थिति देखी जा रही है। हालांकि कान फिल्म समारोह की शुरुआत से ही भारतीय फिल्में यहां दिखाई जाती रहीं हैं। उन्होंने संतोष शिवन की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी कला में विलक्षण है और उन्होंने सिनेमैटोग्राफी को नई कलात्मक उंचाई दी है। 
 
फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने संतोष शिवन की हिंदी फिल्मों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उनका काम अद्भुत है। उन्होंने बर्लिन में मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ दर्शकों ने संतोष शिवन के खूबसूरत छायांकन को भी पसंद किया था। 
 
प्रीति जिंटा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान संतोष शिवन के साथ बिताए गए लम्हों को याद किया। उन्होंने कहा कि जब आप संतोष शिवन के कैमरे के सामने अभिनय कर रहे होते हैं तो आपकी खुशी बढ़ जाती है क्योंकि आप उन पर भरोसा कर सकते हैं, आप संतुष्टि से भर जाते हैं क्योंकि आपको लगता है कि कुछ चमत्कार होनेवाला है।
 
इस अवसर पर भारतीय सिनेमा की जानी मानी हस्तियों के वीडियो संदेश प्रदर्शित किए गए जिनमें शाहरुख खान, आमिर खान, मोहनलाल, गुरिंदर चड्ढा, नंदिता दास, शेखर कपूर, मीरा नायर, विद्या बालन, अनिल मेहता, मणि रत्नम आदि ने संतोष शिवन के साथ शूटिंग के अनुभव साझा किए। 
 
संतोष शिवन ने करीब 57 फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की है और 17 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है। हाल ही में उन्होंने आमिर खान - राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' और रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग पूरी की है। इन दिनों वे अपनी फिल्म 'जूनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी मास्टर क्लास में 'जूनी' का ट्रेलर जारी किया। यह फिल्म कश्मीर की कालजई कवयित्री हब्बा खातून के जीवन और कविता पर आधारित है।
 
संतोष शिवन ने इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिनेमैटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें भाषा और देशों की कोई दीवार बाधा नहीं बनती। जितनी आसानी से मै तमिल और मलयालम सिनेमा में काम करता हूं उतनी ही सुविधा से हिंदी सिनेमा, हॉलीवुड और विश्व सिनेमा में काम करता हूं। उन्होंने कहा कि एक बार जापान के सिनेमैटोग्राफर एसोसिएशन ने आमंत्रित किया और मैं उन लोगों के साथ पचास दिन रहा। मैंने देखा कि वे मेरी फिल्म 'दिल से' के मशहूर गीत 'छैंया छैंया' गा रहे थे। सिनेमैटोग्राफी एक वैश्विक कला है इसलिए यह यूनिवर्सल है।
 
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा एक खराब पति रहा हूं जिसने काम के चक्कर में अपनी पत्नी और बेटे को अक्सर अकेला छोड़ दिया। आज वे यहां है और शायद उन्हें खुशी हो रही होगी। उन्होंने अपने माता-पिता और दादी को याद किया जिनसे उन्होंने केरल की समृद्ध संस्कृति को सीखा। मैं हमेशा मलयाली सिनेमा का आभारी रहूंगा जहां मैंने बेसिक ज्ञान हासिल किया।
 
उन्होंने एक खास बातचीत में कहा कि जिस पैशन, कमीटमेंट और स्टाइल के साथ कान फिल्म समारोह आयोजित किया जाता है उससे हम भारतीय लोगों को सीखना चाहिए। ये लोग केवल एक्टर डायरेक्टर को ही नहीं तकनीशियन को भी इज्जत और सम्मान देते हैं। सिनेमा को बनाने में तकनीशियनों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके बिना आप फिल्में नहीं बना सकते। अपनी लंबी सिनेमाई यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि यह अमेजिंग रहीं हैं। मैं इसलिए सिनेमैटोग्राफर बना क्योंकि मुझे यात्राएं करनी थी और दुनिया को देखना था। 
 
संतोष शिवन ने कहा, आप देखिए कि एक जीवन तो केवल हिंदुस्तान को भी शूट करने के लिए काफी नहीं है। मैं अभी तक भारत में ही कई ऐसी जगहों पर शूटिंग नहीं कर पाया जिन्हें मैं वर्षों से शूट करना चाहता हूं। मुझे दस साल पहले जब अमेरिकन सिनेमैटोग्राफिक सोसायटी की सदस्यता मिली तो मैं आसानी से हॉलीवुड में बस सकता था। लेकिन मैंने भारत में रहना पसंद किया क्योंकि मैं यहां जो सिनेमा सोच सकता हूं वह वहां नहीं हो सकता। भारत में भी करने को इतना सारा काम है कि कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि किसानों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाते हुए मैंने महसूस किया दुनिया में सबसे अच्छा काम खेती-बाड़ी है। यदि मैं सिनेमैटोग्राफर नहीं होता तो किसान होता। मैंने सोचा कि मेरा बेटा शहरी प्रदूषण से दूर प्राकृतिक माहौल में पले तो मैंने पांडिचेरी में कुछ जमीन खरीदी और एक घर बनाया। उसे भी यह सब अच्छा लगता है। मैं सिनेमा से ब्रेक लेकर खेती-बाड़ी करूंगा। मैं दोनों काम एक साथ नहीं कर सकता। अभी मेरी जितनी शूटिंग बाकी है वह सब पूरी करके मैं सिनेमा से लंबा ब्रेक लूंगा और खेती-बाड़ी करूंगा।
 
यह पूछे जाने पर कि जब हम भारतीय सिनेमा के बारे में सोचते हैं तो केवल मुंबईया सिनेमा ही ध्यान में आता है जो सच नहीं है। बंगाल, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु का सिनेमा भी बहुत बड़ा है तो हम एक भारतीय सिनेमा किसे कहेंगे। उन्होंने कहा कि अब हालात बदल रहे हैं। ऐसा धीरे-धीरे होने लगा है। अब हम एक नया शब्द प्रयोग में लाने लगे हैं - पैन इंडियन फिल्म। हाल के वर्षों में दक्षिण भारतीय फिल्में उत्तर भारत खासकर बालीवुड में बहुत लोकप्रिय हुई। बॉलीवुड ने भी दक्षिण का फार्मूला अपनाना शुरू किया। वहीं बिग हीरो, सुपर हीरो, लार्जर दैन लाइफ और ओटीटी के कारण आपको थियेटर के लिए बहुत बड़ा करना पड़ रहा है दिखाना पड़ रहा है।
 
अब बालीवुड में भी दक्षिण का लार्जर दैन लाइफ का फार्मूला डोमिनेट कर रहा है। इसलिए अब बालीवुड भी बदल रहा है। कलाकारों और निर्देशकों की आवाज जाही हो रही है। पर मेरा मानना है कि अंततः दोनों एक नहीं हो सकते। मसलन मलयाली सिनेमा का खास चरित्र है। उन्हें अपना हाऊस प्लान चाहिए हीं चाहिए।

संदीप रेड्डी वांगा और एटली जैसे दक्षिण के फिल्म निर्देशकों द्वारा बालीवुड फिल्में बनाने के ट्रेंड पर उन्होंने कहा कि यह तात्कालिक प्रवृत्ति है। आप याद कीजिए कि राज कपूर और करण जौहर ने भी ऐसे प्रयोग किए थे। पर क्या हुआ। ये कभी एक नहीं हो सकते। भारत में हर तरह के सिनेमा का चरित्र बना रहेगा क्योंकि यह संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख