धर्मेन्द्र ने फोटो और वीडियो शेयर कर कहा उनका शर्मीला बेटा सनी देओल अब दोस्त बन रहा है

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (07:02 IST)
धर्मेन्द्र परिवार में कितनी आपसी मोहब्बत और एकता है, सभी जानते हैं। यह परिवार संयुक्त रूप से रहता है और एक डोर से बंधा हुआ है। यूं तो धर्मेन्द्र को अपने हर बच्चे से लगाव है, लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल का नाम इसलिए ज्यादा चर्चा में रहता है क्योंकि ये दोनों भी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े हैं। धर्मेन्द्र कई बार कह चुके हैं कि बॉबी उनकी तरह है। ज्यादा बोलने वाला और दिल की बात खुल कर सामने रखने वाला। जबकि सनी अंतर्मुखी स्वभाव के हैं। सलमान खान के शो 'दस का दम' में एक बार धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी साथ आए थे। तब धर्मेन्द्र ने कहा था कि सनी की खामोशी उन्हें चुभती है। शायद धर्मेन्द्र चाहते हों कि सनी उनके प्रति अपने प्रेम का इजहार करें। धर्मेन्द्र के साथ ज्यादा समय बिताएं और बात करें। 
 
धर्मेन्द्र की सनी बेहद इज्जत करते हैं। उन्होंने एक रेखा खींच रखी है जिसे वह पार नहीं करते। उनके सम्मान के आगे वे कुछ बोलते भी नहीं हैं। धर्मेन्द्र मस्त स्वभाव के हैं। उनकी चाहत हो कि सम्मान की सीमा में रह कर भी पिता-पुत्र थोड़ी मौज-मस्ती तो कर ही सकते हैं। राजनीति में आने के बाद सनी अब थोड़ा खुल गए हैं क्योंकि नेता बनने के बाद कई लोगों से मेल-मुलाकात और बोलचाल होती है। इसका असर सनी-धरम के रिश्ते पर भी आ गया है। अब गरमाहट बढ़ गई है। हाल ही में धर्मेन्द्र को लेकर सनी देओल हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर गए। 
 
 
दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं। हिमाचल की खूबसूरती और वातावरण ने गरम धरम का दिल जीत लिया है। धर्मेन्द्र ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया था। कार में पिता-पुत्र घूम रहे थे तब धर्मेन्द्र पर फिल्माया गया हिट गीत रेडियो पर बजने लगा। सनी ने धरम से उस गाने पर परफॉर्म करने की गुजारिश की और वीडियो बना लिया। 
 
 
अब धर्मेन्द्र ने एक फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सनी के साथ मनाली में हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है- दोस्तों, मैं बहुत खुश हूं। मेरा डार्लिंग बेटा मुझे छुट्टियों पर खूबसूरत हिमाचल में लाया है। शर्मिला और अंतर्मुखी सनी अब खुल रहा है और अपने उम्रदराज पापा का दोस्त बन रहा है। अब इस उम्र में दोनों दोस्त बन रहे हैं और खुशी चेहरे पर देखी जा सकती है। धर्मेन्द्र खुश हैं कि सनी अब खुल गए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ऐश्वर्या राय का फोन कॉल आते ही घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन! बताई वजह

उर्वशी रौटेला ने जीता था मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ताज, लेकिन सुष्मिता सेन ने कर दिया बाहर!

जॉली एलएलबी 3 में दिखेगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बिहार दिवस पर जानें कैसे आमिर खान ने देशभर में लिट्टी चोखा को बनाया पॉपुलर!

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव और द बकिंघम मर्डर्स की असफलता पर एकता कपूर ने जताई निराशा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख