मुझे कोई ऐसे रोल ही नहीं देता : कल्कि कोचलिन

रूना आशीष
अमेजन प्राइम पर हाल ही में एक वेब सीरीज को लॉन्च किया गया है। नाम है- 'मेड इन हेवन'। सीरीज में कल्कि कोचलिन, सोबिता धुलीपाला, जिम सरभ और शशांक अरोड़ा काम कर रहे हैं। शो के बारे में बताते हुए कल्कि ने 'वेबदुनिया' तो बताया कि मेरा नाम इस शो में फाएजा है, जो हाल ही में एक बहुत ही दु:खद समय से गुजरी है, जहां उसका पति उस पर अत्याचार करता है और बड़ी हिम्मत जुटाकर वो शादी से बाहर आ सकी है और डाइवोर्स ले रही है। उसका एक बॉयफ्रेंड भी बना है।


आपने हाल ही में कहा था कि आप फिल्मों का एक बहुत ही छोटा-सा हिस्सा हैं?
हां, मैंने ऐसा किसी एक फिल्म से जुड़ी बात पर कहा था कि सिर्फ दिखाई देता है कि फिल्म है तो एक्टर और एक्ट्रेस सब कुछ हैं लेकिन सच तो ये है कि हमारे और निर्माता-निर्देशक के अलावा बहुत सारे लोग हैं, जो हमारे करियर को संवारने या बनाने की जिम्मेदारी निभाते हैं चाहे वो एडिटर हो या सिनेमैटोग्राफर या मार्केटिंग वाले ही क्यों न हों। हम अकेले एक फिल्म में तब तक कुछ नहीं कर सकते, जब तक कि ये लोग साथ में न हों।

कभी आपको आम बॉलीवुड मसाला फिल्म करने की इच्छा नहीं होती?
मुझे कोई ऐसे रोल ही नहीं देता। कभी तो हो कि मैं फिल्म में हीरो या किसी विलेन की पिटाई न कर रही हूं। मुझे भी आम लड़कियों या हीरोइनों की तरह फिल्म के अंत में हीरो मिल जाए। कोई तो मुझे भी कियी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में ले ले।

इस सीरीज में चार निर्देशकों ने अलग-अलग एपिसोड निर्देशित किए हैं। कैसा रहा ये सफर?
इस सीरीज को अलंकृता श्रीवास्तव, जोया अख्तर, नित्यता मेहरा और प्रशांत नायर ने मिलकर निर्देशित किया है। शायद मैं अकेली ऐसी एक्टर थी जिसने एक दिन में चारों के साथ काम किया। एक एपिसोड के लिए एक सेट पर गई फिर दूसरा और तीसरा फिर चौथा। सब एक दिन में करने पड़े, क्योंकि मेरे पहले से कुछ काम थे जिन्हें मैं संभालते हुए ये सीरीज कर रही थी। चारों का अपना तरीका था।

अलंकृता को हर एंगल से शॉट चाहिए होता है। नित्या का मानना है कि एक्टर को अपने हिसाब से काम करने दो। वहीं जोया को मालूम होता है कि कहां डायलॉग लेते समय रुकना है और कितने देर का पॉज देना है जबकि प्रशांत आपके पास 3 पेज के डायलॉग लेकर आएगा और फिर बोलेगा कि पूरा पढ़ लो। डायलॉग कुछ भी हो तो चलेगा, बस फील करके बोलना।

इसी शो में काम करने वाली एक और अभिनेत्री शिवानी रघुवंशी का कहना है कि जब मैं शूट कर रही थी तो सबसे अच्छी उनके लिए ये रही कि मैं इसके पहले भी शशांक अरोरा के साथ फिल्म 'तितली' में काम कर चुकी हूं, तो जब भी मेरे और शशांक के सीन होते थे तो मुझे मालूम होता था कि वो कब रुकने वाला है और कह नया डायलॉग बोलेगा।
साथ ही शिवानी का कहना है कि जब मैं शूट शुरू करने के पहले एक पार्टी में कल्कि से मिली तो मैं अपने आपे में ही नहीं थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि कल्कि के साथ काम करने वाली हूं। वैसे भी मैं इस इंडस्ट्री से नहीं हूं। मैंने चुपके से इनकी फोटो खींचकर अपने भाई को भेज दी थी और उससे कहा कि मैं इनके साथ काम करने वाली हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

गुरु रंधावा ने रिलीज किया अपना पहला स्वतंत्र एल्बम विदआउट प्रेजुडिस

सिल्क गाउन में सपना चौधरी का दिलकश अंदाज, इंटरनेट पर लगाई आग

बैकलेस गाउन पहन राशा थडानी ने दिखाई दिलकश अदाएं, हॉट तस्वीरें वायरल

धोखाधड़ी के आरोप पर श्रेयस तलपड़े ने तोड़ी चुप्पी, टीम ने कहा- कोई लेना-देना नहीं...

नेहा कक्कड़ ने ऑर्गनाइजर्स पर लगाया था सुविधाएं नहीं देने का आरोप, बीट्स प्रोडक्शन ने बताई सच्चाई

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख